ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आंधी,बारिश से विद्युत आपूर्ति बाधित

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दो दिन से आंधी, बारिश के साथ ओला भी गिरे।जिससे तेज हवा से विभिन्न जगहों पर बिजली का तार टूट जाने से लगभग दो दिनों से क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गया है।क्षेत्र के बरहेता,पुरुषोत्तमपुर,कल्याणपुर, पकड़ी डीह,सोरमार,चकमेहसी,टारा, मालीनगर, सैदपुर, क्लोजर, नामापुर सहित दर्जनों इलाकों में दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोग परेशान है।बिजली सेवा प्रभावित रहने से लोगों को पानी का भी किल्लत हो गया है।विद्युत नही रहने से नल जल नही चलने से लोगों को पीने के पानी का समस्या उत्पन्न हो गई है।वही लोगों को अपने मोबाइल चार्ज करने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।इधर क्षेत्र के लोगों ने बताया की ग्रामीण बिजली मिस्त्री के दौरा फेज ठीक करने के नाम पर दो सौ रुपए वसूली कर एक फेज ठीक कर बिजली चालू कर दे रहे है।लेकिन वो बिजली सेवा भी घंटे बाद खराब हो जा रहा है।जिससे आम आदमी काफी परेशान है।लेकिन विद्युत विभाग द्वारा इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे है।

Related posts

काले रंग अपाची सवार दो बदमाशो ने हथियार का भय दिखाकर बाइक छीना

ETV News 24

दिसंबर का 10 किलो एवं जनवरी का 5 किलो, कुल 15 किलो राशन तत्काल देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को दिया स्मार-पत्र

ETV News 24

संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ” पदयात्रा मुर्गियाचौक से प्रारंभ

ETV News 24

Leave a Comment