ETV News 24
दिनाराबिहाररोहतास

जिलापदाधिकरी ने वीसी से की बैठक

दिनारा/रोहतास

रोहतास जिला पदाधिकरी धर्मेन्द्र कुमार ने बुधवार को प्रखंड के अधिकारियो के साथ विडियो कांफ्रेसिंग से बैठक किया। जिसमें लॉकडाउन,कोरानाटीकाकरण,जागरूकता अभियान सहित अन्य पर चर्चा करते हुए अधिकारियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश
जारी किए। दिनारा प्रखंड में इस बैठक में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक मुमताज आलम के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास मौजूद रहे बैठक के बाद निदेशक ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की गति
बढाने के लिए गांवो में जीविका दीदी व आंगनबाड़ी की सेविका सहायिका को
जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। प्रखंड में कम हो रहेटीकाकरण पर जिलापदाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए इसे बढाने का लक्ष्य दिया। वैक्सीनेशन को तेज गति देने हेतु प्रचार प्रसार के लिए पंचायत वार
रोस्टर बनाकर बीपीएम, सेविका, सहायिका, एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को
अधिकृत किया गया। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर वैक्सीनेशन होने को है
वहां पहले से ही प्रचार प्रसार करा दिया जाएगा। जहां 45 वर्ष से अधिकउम्र वाले लोगों को वैक्सीनेशन कराया जाएगा। जिन लोगों को किसी तरह का बीमारी जैसे सर्दी बुखार, दर्द, खांसी है वैसे लोग ठीक होने के बाद ही
वैक्सीनेशन कराएंगे। निदेशक ने गंभीर बीमारी वाले लोगों के बारे में बताया कि वैसे मरीज अपने डॉक्टर से परामर्श लेकर ही वैक्सीनेशन का कार्य
कराएंगे। निदेशक ने कोविड-19 के जांच के लिए आरटीपीसीआर एवं एंटीजन को और तेज करने की बात कही। उन्होंने लाॅकडाउन को भी सख्ती से पालन करने का
संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया

Related posts

पीने के जुर्म में दो पियक्कड़ को पकड़कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में

ETV News 24

कानू समाज संगठन विस्तार को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

ETV News 24

ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

ETV News 24

Leave a Comment