ETV News 24
बिहारभोजपुर

सदर अस्पताल के निरीक्षण से पप्पू यादव को रोका गया

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल का जायजा लेने आरा पहुंचे जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव को प्रशासन ने रोक दिया। जिला प्रशासन की ओर से कोविड का हवाला देकर पूर्व सांसद को अस्पताल के गेट से ही लौटा दिया। इसके बाद पूर्व सांसद सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन कोराना जैसी महामारी रोकने पर पूरी तरह फेल है। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मौत का तांडव मचा है। सरकारी अस्पतालों में दवाई, बेड और ऑक्सीजन नहीं है। इलाज के अभाव में लोग मर रहे हैं। कहा कि आरा का सदर अस्पताल इसका उदाहरण है। पूर्व सांसद ने भोजपुर डीएम और एसडीओ से कहा कि उन्हें रोकने के बदले सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार किया जाये। ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकी जाये, तो लोगों की जान बचेगी। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा ऑक्सीजन की कालाबजारी करायी जा रही है। प्राइवेट अस्पताल वाले ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि आरा सहित बिहार के सभी सदर अस्पताल का हाल एक जैसा है। लोग यहां पैदल आते हैं और स्ट्रेचर पर लाद कर घर भेजे जाते हैं। कहा कि जिला प्रशासन ने अपनी गलतियों और पाप को छुपाने के लिये उनको अस्पताल जाने से रोक दिया। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप भी लगाया है। कहा कि आरा के सांसद आरके सिंह और यहां के विधायक को लेकर यह नियम नहीं था। पूर्व सांसद के साथ पूर्व विधायक भाई दिनेश, ब्रजेश कुमार सिंह, बबन यादव, रघुपति यादव सहित अन्य लोग थे। उधर, जाप प्रमुख को आरा सदर अस्पताल में जाने से रोके जाने पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता भड़क गये हैं। इसे लेकर सोमवार को गांवों में डीएम और आरा सदर एसडीओ का पुतला फूंका जायेगा। यह जानकारी जाप के राष्ट्रीय महासचिव भाई दिनेश ने दी

महिलाओं ने पूर्व सांसद के सामने खोली अस्पताल की पोल

जिला प्रशासन द्वारा भले ही पूर्व सांसद को अस्पताल का निरीक्षण करने से रोक दिया, लेकिन अपने परिजनों का इलाजे कराने आयी कुछ महिलाओं ने अस्पताल की व्यवस्था की पोल खोल दी। पूर्व सांसद के आने की खबर मिलने पर कुछ महिलाओं उनसे मिलने गेट तक पहुंच गयीं। वहां महिलाओं ने कई आरोप लगाये। पूर्व सांसद के अनुसार महिलाओं ने कहा कि उन्हें समय पर पानी तक नहीं मिल रहा है। बाथरूम जाने तक के लिये सोचना पड़ रहा है। उनके मरीज की देखभाल करने कोई नहीं आ रहा है। खुद देखभाल करनी पड़ रही है। इस पर पूर्व सांसद ने जिला प्रशासन पर तंज भी कसा। कहा कि उनको रोकने के बदले डीएम और एसडीओ को मरीजों के लिये व्यवस्था करनी चाहिए

अस्पताल की सुरक्षा को तैनात थी काफी पुलिस

पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा सदर अस्पताल का जायजा लेने आने की घोषणा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। इसके लिये बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके

Related posts

सड़क हादसे में एक युवक की मौत

ETV News 24

शेखपुरा जिले के जाने-माने संस्कार पब्लिक स्कूल ने मनाया बाल दिवस

ETV News 24

दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356वें प्रकाश पर्व में शामिल हुए मुख्यमंत्री

ETV News 24

Leave a Comment