ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

पराली जलाये जाने से आधा दर्जन स्थानों पर लगी आग , जला पशुओं का चारा

बिक्रमगंज । प्रखंड क्षेत्र में पराली जलाये जाने से दूसरे दिन आधा दर्जन स्थानों पर आग लगी की घटना घटी । प्रखंड के खैरा भूधर पंचायत के खरपुरा , करमैनी , नोनहर पंचायत के नोनहर सहित आधा दर्जन गांव के बधार में पराली जलाये जाने से आग लगी की घटना हुई है । नोनहर में पराली जलाये जाने से पास के खलिहान में रखे पुआल के गांज में आग पकड़ ली । जिससे दस बीघा से अधिक का पुआल जल गया । आग की लपटों को उठते देख ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े । इसी बीच अग्निशमन दल को भी सूचना दिया गया । सूचना के कुछ देर बाद ही अग्निशमन दल घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाने में सफल रहा । इस बीच पशु चारा के लिए रखे पुआल का गांज जल गया । अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम ने बताया कि नित्य किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए बताया जा रहा है। इससे होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है। पिछले दिनों मैधरा में पराली जलाये जाने से बिक्रमगंज-नटवार पथ पर आधा दर्जन हरे पेड़ जल गये। गांव में आग पकड़ने से किसी-किसी तरह बचाया जा सका। फिर दूसरे दिन उसके आसपास के कई गांवों में किसान पराली में आग लगा दी। जिससे काफी नुकसान हुआ है।

Related posts

जिला पंचायती राज पदाधिकारी से शिकायत

ETV News 24

सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित नाबालिक का महिला थाना ने नहीं लिया केस: पीड़ित की माँ

ETV News 24

प्रखंड काराकाट के कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगा किया कार्य

ETV News 24

Leave a Comment