ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

जरूरी सामानों की कीमतें छू रही आसमान

परसथुआ

कोरोना महामारी को ले सरकारी पाबंदियों के कारण खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छूने लगी है। खाद्य तेल से लेकर दाल व मसालों की कीमतों में 20-30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सरसों तेल 170 रूपये प्रति किलोग्राम, अरहर व चना दाल क्रमशः 150 तथा 80 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। इनके अलावे बिस्कुट से लेकर चाय, रिफाइन के दामों में भी बेतहासा वृद्धि हुई है। सब्जी की कीमत आसमान छू रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी को ले व्यावसायी जरूरी सामानों की कृत्रिम अभाव दिखाकर कालाबाजारी करने में लगे हैं। प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Related posts

मैग्मा “एम-स्कॉलर” 2020 मेरिट सूची में लड़कों से आगे निकली लड़कियां

ETV News 24

सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर में मरीजों की भीड़ उमड़ी

ETV News 24

मनरेगा में भारी लुट गड्डे की घास छिलकर रास्ता मरम्मती के नाम पर लूट जाड़ी का आरोप ग्रामीणों ने लगाया

ETV News 24

Leave a Comment