ETV News 24
बिहाररोहताससूर्यपुरा

गेंहू का डंठल जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं किसान

सूर्यपुरा

आग की लपटों के हवाले कितना कुछ स्वाहा हो गया। बीते चार दिनों से लगातार प्रखंण्ड क्षेत्र के कई गांवों के बाधार में आग लगने से किसानों के फसल जलकर खाक हो गया। जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रशासन के शख्त निर्देश के बाद भी कृषक गेहूं की डंठल जलाने से बाज नही आ रहे है। कृषक गेहूं की डंठल में गुपचुप तरीके से आग तो लगा दे रहे है परंतु उसकी निगरानी नहीं करते नतीजा आग धीरे-धीरे हवा की तेज झोंको के कारण बिकराल रूप लेकर मवेशियों का चारा फसल के अलावा गांव तक पहुंच लोगो को नुकसान पहुंचाया है। इतना बडा नुकसान होने के बाद भी किसानों में कब आएगी जागरूकता यह कहना मुश्किल लगने लगा है। फिलहाल आग उगलती मौसम और तेज गर्म हवा के बीच आग की लपटो मे अपनी गलती के कारण किसानों के अरमान जल रहे हैं। किसान अपने फसल के साथ कई सपने बुने रहते है कि फसल कटने के बाद उसे बेंच कर बिटिया की शादी करेंगे परंतु वे सपने आये दिन आग की लपटो मे स्वाहा हो जा रहे है। हालांकि घटना व नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा खेतों में कृषकों को आग नहीं लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है। वहीं कृषि वैज्ञानिको का मानना है कि खेतो मे आग लगाने से खेतो की मिटटी का उपरी सतह जल जाता है जिससे उसकी उर्वरा शक्त्ति प्रभावित होता है और उपज दर मे गिरावट आती है।

Related posts

रेल मंडल में ईसीआरकेयू के साथ वर्ष 2022 की प्रथम ’’स्थायी वार्ता तंत्र’’ की बैठक सम्पन्न

ETV News 24

शिवालय पुनर्निमाण के लिए किया गया रुद्राभिषेक

ETV News 24

कांग्रेस के तत्वावधान में आसमान छूती पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों के विरोध में प्रतीकात्मक प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment