ETV News 24
बिहारसुपौल

चुनाव के समय राजनीति के तहत जिला परिषद पति को शराब कांड में फंसाने का किया साजिश

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पूर्वी पंचायत वार्ड नं0 05,निवासी किरण कुमारी, क्षेत्र संख्या 24,के जिला परिषद पति की है।
जिला परिषद किरण कुमारी,ने बताया की पंचायत चुनाव के समय में राजनीति तहत मेरे पति को शराब कांड में फंसाने का किया गया है साजिश।
किरण कुमारी, ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया की मेरे घर में जदिया पुलिस द्वारा राजनीति के तहत किया छापेमारी।
मेरे घर में छापेमारी के दौरान मेरे पति घर में नहीं थे।
नाहीं हमारे गाँव समाज का कोई भी प्रतिनिधि या गणमान्य व्यक्ति थे।
सिर्फ मेरे घर में दो महिला के साथ एक लड़का था।
पुलिस द्वारा जो छापेमारी किया गया वो गलत तरीके से किया गया।
छापेमारी के दौरान घर के मुखिया या समाज के व्यक्ति को रहना अनिवार्य था।
लेकिन पुलिस की मनमानी चलती है।
वहीं पुलिस पर ये भी आरोप लगाया की मेरे घर से एक भी शराब बरामद नहीं किया गया।
राजनीति के तहत पुलिस की मिलीभगत से शराब कांड में मेरे पति को फंसाया जा रहा है।
वहीं गाँव के सरपंच प्रतिनिधि ने बताया की जिला परिषद के पति अच्छे व्यक्ति हैं।
आज तक हमलोग गलत काम करते नहीं देखा है।
चुनाव का समय आ गया है।
इसलिए राजनीति के तहत पुलिस की मिलीभगत से विपक्षियों द्वारा झूठी साजिस कर फंसाया जा रहा है।
वहीं पुलिस पर ये भी आरोप लगाया की जब बिहार में शराब बन्द है।
तो फिर दूसरे राज्य से बिहार राज्य शराब कैसे आ जाता है।
क्योंकि पुलिस को शराब माफियाओं से कमीशन मिलता है।
तभी तो दूसरे राज्य का बॉर्डर पास कर शराब बिहार पहुँचता है।
कुछ ग्रामीणों ने बताया जिला परिषद के घर से एक भी शराब नहीं मिला है।
पुलिस ने अपने वाहन से बोरी में रखी शराब को निकालकर एक प्लास्टिक क्रेड में रख रहा था।
जिसका वीडियो भी देखा जा रहा है।
वहीं जिला परिषद पति के खिलाफ जदिया थाना में दर्ज शराब कांड 78/21, में शराब की पुष्टि के गवाह बने भूपेंद्र मेहता,ने बताया की पुलिस के द्वारा मुझे डरा धमकाकर दस्तखत करवाए हैं।
जो गलत है वैसे भी पुलिस के आगे किसकी चलती है।
वहीं दूसरा गवाह में नीतीश मंडल,का नाम दिया है।
जो सही नहीं है।
नीतीश मंडल, का दर्ज पता पर खोजबीन की गई तो पता चला की इस नाम पता का कोई भी व्यक्ति नहीं है।
गवाह पुलिस को भी धोखा दे गए।
वहीं जिला परिषद किरण कुमारी ने वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर लगाई निष्पक्ष जाँच कर न्याय की गुहार।
अब देखना लाजमी होगा की पीड़िता को न्याय मिल पाता है या ऐसे हीं बात को दबा दिया जाता है।

Related posts

भाजपा ने  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस  धूमधाम से मनाया

ETV News 24

25, आशा को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया पुरस्कृत

ETV News 24

स्वर्गीय डॉ अब्दुल हई अंसारी गरीबों के मसीहा=अशोक सरावगी

ETV News 24

Leave a Comment