ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

घर के बाहर निकली नल की टोटी, प्यास बुझाने की बनी जरिया

सासाराम

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कड़ाके की धूप व तपती धरती के बीच लोग घरों के बाहर निकले नल की टोटी से प्यास बुझा रहे हैं। हालांकि हर क्षेत्र में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसे में हर क्षेत्र में पानी की डिमांड बढ़ने लगी है। राहगीरों को रास्ते में घरों के आगे मिल रहे नल की टोटी से कंठ तर करना पड़ रहा है।

सोमवार को तीन छोटी-छोटी बच्चियां नल की टोटी से अपनी प्यास बुझायी। सासाराम प्रखंड के बनरसिया गांव के निवासी योगेन्द्र बिंद की पुत्री निधि कुमारी अन्य दो छोटी बच्चियों के साथ महिला पुलिस लाइन के समीप बकरी का चारा लाने गई थी। तीनों बच्चियों को प्यास लगी। उस रास्ते में कई आलीशान मकान थे, लेकिन सिर्फ एक घर के आगे नल की टोटी दिखी। जहां जाकर तीनों बच्चियां प्यास बुझायीं। अपने चेहरों को भी पानी से धोया। इससे उनको बहुत सकून मिला।

Related posts

भगत सिंह के शहादत दिवस पर शिक्षा और रोजगार के सवाल को लेकर किया जाएगा विशाल प्रदर्शन सभा – किरण देव यादव

ETV News 24

बच्चे की हत्या कर शव को तालाब में फेंका

ETV News 24

एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी

ETV News 24

Leave a Comment