ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

पीडीएस दुकानदारों में दस माह से नहीं अतिरिक्त कमीशन का भुगतान

आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के महासचिव को भेजा पत्र

बिक्रमगंज । बिहार प्रदेश के सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को पीएमजीकेएवाई एवं प्वाइंट ऑफ सेल यंत्र लगने के पश्चात 17 रुपया अतिरिक्त कमीशन का भुगतान पिछले दस माह से नहीं किये जाने पर विक्रेताओं में आक्रोश व्याप्त है । फेयर प्राइस डीलर फेडरेशन रोहतास के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने इस संबंध में आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन कोलकाता विश्वंभर बासु को पत्र भेजकर केंद्र सरकार से कमीशन के भुगतान कराने का आग्रह किया है । महासचिव को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि बिहार राज्य के पीएमजीकेएवाई योजना अंतर्गत माह जून 20 से माह नवम्बर 20 तक का मार्जिन मनी का भुगतान बिहार के किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को नहीं किया गया है। बिहार सरकार खाद उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संकल्प संख्या प्रo 6 विविध 77/2015—2151 खाद दिनांक 31मार्च 2016 के अधिसूचना के कंडिका 09 में बिहार सरकार यह व्यवस्था दिया है कि राज्य में एफपीएस ऑटोमेशन योजना के लागू होने के पश्चात खाद्यान्न वितरण प्वाइंट ऑफ सेल यंत्र के माध्यम से करने पर अतिरिक्त मार्जिन मनी 17 रुपया प्रति क्विंटल भुक्तान किया जाएगा । बिहार प्रदेश में दिसंबर 2019 से प्वाइंट ऑफ सेल यंत्र से माह मार्च 2021 तक वितरण पूर्ण कर चुके हैं, लेकिन अभी तक अतिरिक्त का मार्जिन मनी नहीं दिया गया है।

Related posts

मुमताज अंसारी भाजपा में शामिल हुए ,अल्पसंख्यक सेल के महामंत्री बने मुमताज- श्रीराम सिंह

ETV News 24

द्वितीय चरण के टीकाकरण का शुभारंभ

ETV News 24

मालीनगर पंचायत में युवा शक्ति क्लब एवं एकता युवा मंडल के संयुक्त रूप से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया

ETV News 24

Leave a Comment