ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दुकानदारों एवं आमजनों को दिया गया दिशा – निर्देश

बिक्रमगंज । कोरोना वायरस के बढ़ रहे कहर को ध्यान में रखते हुए जिला के वरीय अधिकारियों के दिशा – निर्देशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा राजपुर बाजार पर पैदल मार्च करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा सभी दुकानदारों एवं आमजनों को सख्त निर्देश दिया गया । थानाध्यक्ष के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया । चलाए जा रहे अभियान के उपरांत ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 का ख्याल रखते हुए सभी दुकानदार को संध्या 7 बजे तक दुकान को बंद करने का निर्देश दिया गया । साथ ही निर्देश में बताया गया कि अगर 7 बजे के बाद कोई भी दुकान अगर खुला हुआ मिला तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी । साथ ही साथ यह भी बताया गया कि क्रेता एवं विक्रेता के साथ-साथ सभी आम जनमानस को निर्देश दिया गया कि घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकलना अति आवश्यक समझे । अन्यथा बिना मास्क के पकड़े गए तो कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है । मौके पर थानाध्यक्ष , पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे । इसकी जानकारी राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने दी ।

Related posts

फेफी बिहार मुंगेर चैप्टर के सचिव हरिमोहन सिंह निर्वाचित हुए

ETV News 24

हथिया नक्षत्र की वर्षा किसानों के लिए बना अभिशाप

ETV News 24

एक पियक्कड़ को जेल

ETV News 24

Leave a Comment