ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

सेमिनार का आयोजन

कोचस (रोहतास)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० विजय कुमार ने की। सम्बोधन के दौरान उन्होनें बताया कि परिवार सीमित करने के लिए दो तरह की विधि अपनाई जाती है।प्रथम स्थायी रूप से महिलाओं का बांंध्याकरण तथा पुरुषों में नशबंदी कराने का प्रावधान है। साथ ही अस्थायी रुप में गर्भ निरोधक गोली माला,छाया, अन्तरा इंजेक्शन,पुरुषों के लिए निरोध तथा महिलाओं के लिए काँपर टी आईयूइडी का प्रयोग कर बच्चों के जन्म अंतराल रखा जा सकता है। यह सुविधा प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर भी उपलब्ध हैं जहाँ समय समय पर दवाओं का वितरण किया जाता है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक इरफान खान,चिकित्सक अरुण कुमार शर्मा, बीसीएम अजय कुमार, लेखापाल सुरेश कुमार तथा आशा एमनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

जिला स्थापना समारोह में 2 प्लस टू छात्राओं का निर्णायक मंडल द्वारा चयन किया गया

ETV News 24

चोरी कांड के प्राथमिकी आरोपी को जेल

ETV News 24

नल जल योजना में अनियमितता को लेकर 02 वार्ड सदस्यों पर मुकदमा दर्ज करने हेतु पंचायत सचिव ने किया अनुशंसा

ETV News 24

Leave a Comment