ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

होली सिखलाता है एक दूसरे को करीब लाना

रंग, गुलाल खेलने का मतलब होता है आपस में प्यार बढ़ाना

सासाराम
रोहतास जिला के कोचस पूर्वी क्षेत्र से जिला पार्षद सीमा कुशवाहा ने कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए होली का पर्व अपने घरों में मनाया तथा अपने सोशल नेटवर्क के जरिए जिला के साथ बिहार के कई हिस्सों में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए होली खेलने का निवेदन करती रही, सीमा कुशवाहा ने अपने घरों में अपने ही परिवारों के साथ बच्चे बच्चियों तथा पति सास-ससुर के साथ होली मनाई साथ ही फोन के जरिए पत्रकारों को सीमा कुशवाहा ने बताया कि होली एक महान पर्व है सारे शिकवे गिले बैर बैराग्य भूलकर एक दूसरे के साथ होली खेलनी चाहिए किंतु कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है उन्होंने बताया कि सरकार की गाइडलाइन तो अलग की बात है खुद अपनी सुरक्षा ही अपने हाथों है कोविड-19 आज के दौर में दूसरी बार आक्रमण कर रहा है इसलिए हम सबको सतर्कता जरूरी है जिला पार्षद सीमा कुशवाहा ने बताया कि रंग गुलाल एक दूसरे को लगाने से प्यार बढ़ता है साथ ही अनेकता में एकता का प्रतीक सिद्ध होता है, सीमा कुशवाहा ने बताया कि होली एक ऐसा पर्व है जो दूर के रिश्तो को भी करीब लाता है अनजान को भी अपना बनाता है इसलिए होली जैसे महान पर्व को शांति से खेलनी चाहिए सीमा कुशवाहा ने सोशल नेटवर्क के जरिए सबसे नशा मुक्त होकर होली खेलने की भी अपील करती रही बताते चलें कि सीमा कुशवाहा इस बार करगहर दक्षिणी प्रखंड क्षेत्र से जिला पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी में है

Related posts

यूआर कॉलेज में एसएफआई ने चलाया सदस्य अभियान,प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

ETV News 24

16 से सियालदह अजमेर कैंसिल, नहीं चलेगी लुधियाना एक्सप्रेस

ETV News 24

कारपोरेट घराने के हमले से शिक्षा को बचाना आइसा का फौरी कार्यभार – धीरेन्द्र झा

ETV News 24

Leave a Comment