ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

होली में डीजे पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध, डीजे बजाने वाले व बुक करने वाले जाएंगे जेल —–एएसपी

डेहरी ऑन सोन संवाददाता पुष्पा कुमारी

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में शाम डेहरी नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हिंदूओं का महान पर होली तथा मुस्लिम समाज का शबेरात एक साथ होने के कारण शांति समिति की बैठक बुलाई गई शांति समिति के बैठक में एएसपी संजय कुमार ने आने वाले पर्व होली एवं शबेरात पर डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने डीजे बुक किया या बजाया और बाजा दुकानदार अगर किसी को डीजे दिए तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी यहां तक कि उनकी कानूनी कार्रवाई में गिरफ्तारी भी हो सकती है और पर्व त्योहारों में पटाखा भी नहीं छोड़ा जाएगा इस पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. वही अंचला अधिकारी अनामिका कुमारी ने कहा कि बिहार सरकार की कोविड-19 पर जो नियम कानून हम लोग के भेजा गया है उसे पालन हर हाल में लोगों को करना पड़ेगा अगर कोई भी सरकार के नियम को तोड़ेगा तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा सरकार द्वारा दिया गया गाइड लाइन में कोई भी होली से जुड़े कार्यक्रम की इजाजत नहीं है इसलिए लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से होली का पर्व मनाए और सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करें वही शांति समिति में पूजा कमेटी के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि डहरी में 26 स्थानों पर होलिका दहन की जाएगी जिसका लिस्ट हमने अनुमंडल प्रशासन को दे दिया है तथा यहां पर पुलिस व्यवस्था की हमने मांग की है ताकि शांतिपूर्ण होलिका दहन हो सके 8:00 बजे से 11:00 बजे तक होलिका दहन होगी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप अधिवक्ता उमा शंकर पांडे ने अश्लील गीतों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही वहीं नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि शहर में त्योहारों के मौके पर हर चौक चौराहे पर प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था रहना चाहिए वही आचार्य विनय बाबा ने कहा कि डेहरी डालमियानगर में होली के मौके पर स्वच्छता अभियान का ख्याल रखा जाना चाहिए साखी सफाई के माहौल में होलिका दहन और होली हो सके शांति समिति के बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने किया प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार नगर परिषद के सिटी मैनेजर मनोज भारती पूजा समिति के जोखन चंद्रवंशी, दारा सिंह, सच्चिदानंद दीपू, तपेश्वर सिंह ,समाजसेवी संजय सिंह उर्फ बालाजी, बबल कश्यप ,शाहनवाज खान ,प्रमोद महतो ,गुड्डू चंद्रवंशी, मोदी नारायण पटेल, अख्तर अंसारी असलम कुरेशी, बरिस्टर सिंह ,कृष्णा सिंह ,ललन सिंह उर्फ गदर लल्लू चौधरी साहब यादव आदि लोग बैठक में शामिल हुए

Related posts

प्रारम्भिक शिक्षक नियोजन- 2019,-के आलोक में कुल-49- शिक्षक पदों पर लिए आवेदन

ETV News 24

लोकायुक्त कार्यालय 4, कौटिल्य मार्ग पटना प्रारंभिक सुनवाई में उपस्थित हेतु सम्मन

ETV News 24

नाबालिक लड़के का संदिग्ध हालत में मिला शव,क्षेत्र में मची खलबली

ETV News 24

Leave a Comment