ETV News 24
बिहाररोहतासशिवसागर

परमधान्य फारमर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का उद्घाटन सह किसान प्रशिक्षण समारोह का किया गया आयोजन

शिवसागर

रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के रायपुर चौर में कृषि एवं कृषकों के चतुर्मुखी विकास के लिए नाबार्ड प्रायोजित पी ओ पी आई अमरेश जनसेवा संस्थान द्वारा गठित एवं संबंधित परमधान्य फारमर्स प्रोड्यूसरस कंपनी लिमिटेड का उद्घाटन सह किसान प्रशिक्षण समारोह का किया गया आयोजन। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता पी ओ पी आई के सचिव सुरेश सिंह ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के डी डी एम सुनील कुमार, वरिय वैज्ञानिक एवं प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र बिक्रमगंज रोहतास डॉ आर के जलज एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया। डी डी एम नाबार्ड एवं पी ओ पी आई सुरेश सिंह ने कंपनी के विकास हेतु जानकारी दी। वहीं उपस्थित अधिकारियों ने संबोधन करते हुए एफपीओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आम किसानों को होगा सीधा फायदा।लघु व सीमांत किसानों का एक समूह होगा, जिससे उससे जुड़े किसानों को न सिर्फ अपनी उपज का बाजार मिलेगा बल्कि खाद बीज दवाइयां और कृषि उपकरण आदि खरीदना आसान होगा। सेवाएं सस्ती मिलेंगी और बिचौलियों के मकड़जाल से मुक्ति मिलेगी। अगर अकेला किसान अपनी पैदावार बेचने जाता है तो उसका मुनाफा बिचौलियों को मिलता है। लेकिन एफपीओ सिस्टम में किसान को उसके उत्पादन के भाव अच्छे मिलेंगे क्योंकि बारगेनिंग कलेक्टिव होगी। इस कार्यक्रम में संयोजक बृजमोहन सिंह एवं कंपनी के निदेशक मंडल के अनील कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, राघवेन्द्र कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, शिवमंगल सिंह,अमीत कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, अरविंद कुमार एवं रूबल कुमार ने सभी उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।इस मौके पर किसान रमाशंकर पांडे,अभय राय, सुरेंद्र सिंह, रामजी पाठक, सत्येन्द्र सिंह, नवीन कुमार सिंह, निर्भय पांडे, रूपनारायण राम, राम जी सिंह,उमेश पाठक, राधेश्याम भगत,बुचून पासी, लालबहादुर सिंह, संजय कुमार,विवेक पांडे, राजीव शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

Related posts

सदर अस्पताल में कोरोना जांच करते हुआ बेहोश

ETV News 24

जनता दरबार में भूमि संबंधित छः में से चार विवादों का हुआ निपटारा

ETV News 24

ट्रक के चपेट में आने से 440 पावर का विद्युत तार टूटा

ETV News 24

Leave a Comment