ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

मई माह में होगी दहेज मुक्त विवाह

संदीप भेलारी

सासाराम
रोहतास स्थानिय शिवा उत्सव महल सासाराम में दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम रोहतास के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता एवं संजय कुमार रौनियार के मंच संचालन में बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि माई मुण्डेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व प्रभाष उपस्थित रहे। उन्होंने ने संबोधन के दौरान बोले की माई मुण्डेश्वरी धाम में 2015 से अब तक 550 दहेज मुक्त विवाह कराया गया है। इस साल भी मई माह में 11शादियां कराने की तिथि निश्चित हुई है। दहेज मुक्त समाज बनाने के लिए माई मुण्डेश्वरी ट्रस्ट प्रत्येक जिले में जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें अगर समाज में कोई दहेज मुक्त विवाह करता है तो उस दंपति को विवाह प्रमाणपत्र के साथ अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए जिले का आइकान बनाया जायेगा। दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम विधवा पुनः विवाह एवं दिव्यांग के विवाह के लिए भी कार्य कर रही है।
रोहतास जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि वर्ष 1961 से दहेज मुक्त विवाह के लिए कानून बने हुए हैं। जिसमें दहेज लेना, दहेज देना, दहेज के लिए उकसाना कानूनन जुर्म है। इस परिस्थिति में पांच साल की सजा एवं पन्द्रह हजार रुपए जुर्माना एवं दोनों का प्रावधान है। साथ ही सात वर्ष तक अगर विवाहिता के साथ दहेज के लिए मारपीट की जाती है।तो उस स्थिति में सात वर्ष जेल एवं जुर्माना दोनों के भागी हैं।साथ ही सारा सामान लौटाने का भी प्रावधान है। जिसका पालन नहीं हो रहा है। जिससे समाज में दुष्परिणाम बढ रहा है।लेकिन दहेज मुक्त विवाह आज समाज की जरूरत है। जिसमें आप सभी की सहयोग की जरूरत है। जिसमें सहयोग कराने के लिए अपील की। मौके पर दशरथ दुबे (नेहरू पार्क), राजेंद्र प्रसाद, रमाशंकर गुप्ता,अमित आर्या, पंकज सोनी,अविशेख रूंगटा,दिनानाथ प्रसाद,ई० अमरेन्द्र कुमार, रौशन कुमार,ओमजीत यादव, सौरभ कुमार, राकेश कुमार,संदीप भेलारी,नीलम कुमारी,अभिशेख तिवारी, दीपक कुमार ने भी अपने सभा संवोधन में दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम के लिए संकल्पित होते हुए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक कर विवाह के लिए राजी कराने की बात कही। जिसमें संजय कुमार को सदस्यता दिलाई गई। मौके पर काफी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे

Related posts

समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने मंगलवार को चकमेहसी थाना अचानक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया

ETV News 24

समस्तीपुर के विधान परिषद सदस्य तरुण कुमार ने हसनपुर भारद्वाज कालेज के भवन जिर्णोधार का किया उद्घाटन

ETV News 24

अधिकारियों की टीम में बागमती तटबंध का किया निरीक्षण

ETV News 24

Leave a Comment