ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

पुलिस ने वाहन जांच अभियान में 8000 रुपये वसूला जुर्माना

बिक्रमगंज । बिक्रमगंज पुलिस द्वारा वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अपराधिक गतिविधियों एवं शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार प्रत्येक दिन थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है । थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि वाहन के जांचोपरांत वाहन से संबंधित कागजातों की जांच करते हुए हेलमेट , जूता एवं गाड़ी का डिक्की खोल कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि आरा- सासाराम मुख्य पथ के पटेल महाविद्यालय के पास पुलिस अधिकारियों द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया । जिस दौरान वाहन से संबंधित कागजात नहीं पाए जाने पर वाहन चालकों से ₹8000 आर्थिक दंड वसूल कर वाहन को मुक्त कर दिया गया । तो वहीं दूसरी ओर नासरीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ अपराधिक गतिविधियों एवं शराब कारोबारियों के ऊपर नकेल कसने को लेकर वाहन सर्च अभियान लगातार चलाया जा रहा है । नासरीगंज प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि वाहन जांच अभियान वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निरंतर जांच अभियान चलाया जा रहा है । वाहन सर्च ऑपरेशन प्रत्येक दिन थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में चलाया जाएगा ।

Related posts

निश्चय सॉफ्ट से हटा देने एवं भत्ता भुगतान नहीं होने से संबंधित परिवाद पत्र की जांच के संबंध में वार्ड सदस्य संघ राजेश्वर प्रसाद सिंह के आवेदन के आलोक में निर्देश दिया

ETV News 24

समस्तीपुर में बाजार से घर लौट रही महिला से छेड़खानी

ETV News 24

विभिन्न रेल खंडों पर चलाया जा रहा सघन जांच अभियान

ETV News 24

Leave a Comment