ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर किरही गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

किरही खेल मैदान में गोल पोस्ट का आगत अतिथियों द्वारा फिता काट किया उद्घाटन

बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड क्षेत्र के किरही पंचायत के आदर्श ग्राम किरही के शिव परिसर में महाशिवरात्रि के पावन वेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत से पहले खेल मैदान में गोल पोस्ट का उद्घाटन फिता काटकर आगत अतिथियों द्वारा किया गया । उसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन राजद प्रदेश महासचिव डॉ श्रीनिवास सिंह सह जिला पार्षद मनोज तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर शुभारंभ किया । उसके उपरांत आयोजन समिति द्वारा आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के आयोजन कर्ता संत कमलेश जी सह किरही पंचायत के प्रत्याशी भावी मुखिया गोरख नाथ , मंच संचालन राज किशोर सिंह एवं उदघोषक का कार्यभार संदीप बाबा ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी जगत के सुपरस्टार गायिका अनु पांडेय सह स्वाति पांडेय ने देवी गीत ” निमिया की डाढ़ी मैया लावेली हिलोरवां ” से शुरूआत की । साथ ही सुपरस्टार भोजपुरी गायक दीनबंधु निराला सह बिट्टू बिहारी ने शिव गीत ” कर्पूर गौरव करुणा वतारम.. संसार सारम भुजगेन्द्र हारम से की । मंच पर उपस्थित भोजपुरी जगत के सभी अन्य कलाकारों ने बारी – बारी से अपनी – अपनी प्रस्तुति की । कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक स्थल पर श्रद्धालुओं की काफी संख्या में खचाखच भीड़ देखने को मिली । कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी श्रद्धालु भाव विभोर होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे । मौके पर पैक्स अध्यक्ष पप्पू , कामेश्वर सिंह , राजू सिंह , संजय सिंह , सर्वजीत राज छात्र नेता राजद , मुन्ना सिंह सहित समस्त ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।

Related posts

सुशासन बाबू के राज में अपराधी बेलगाम,गोली मारकर हत्या

ETV News 24

समस्तीपुर लोकसभा मे आदरणीय प्रधानमंत्री के संकल्पित ऐजेंडा लोकसभा में 400 पार को मजबूती प्रदान करने का अवसर मिला है

ETV News 24

राजकीय सड़क 50 के अतिक्रमण अतिक्रमण जमीन को पुलिस ने हटाया

ETV News 24

Leave a Comment