ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

पुलिस की सांठगांठ से हरे भरे पेड़ों पर चल रहा आरा 

मछरेहटा सीतापुर 

धरती पर पर्यावरण को बचाने  की दृष्टि से दुनिया के सभी देश जहां एक और चिंतित दिखाई पड़ रहे हैं वहीं भारत में भी अनेक योजनाओं के माध्यम से मानव जीवन को स्वस्थ एवं निरोगी रखने के लिए सरकार ने पर्यावरण को प्राथमिकता दी है इसके लिए  भी अनेक उपाय भी किए जा रहे वन विभाग और पुलिस की  उदासीनता के चलते लकड़ कट्टों के हौसले बुलंद होते दिखाई पड़ रहे चारों ओर फैली हरियाली धरती को बंजर बनाया जा रहा है  ।

बताते चलें कि मछरेहटा क्षेत्र में लकड़ कट्टों के हौसल  वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बुलंद हो  चले है। 2 दिन पहले थाने से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कन्दुवापुर में लगभग 8 पेड़ों पर आरा चला जिसकी सूचना विभाग के अधिकारियों तक पहुंची पुलिस की निष्क्रियता के चलते अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई फॉरेस्ट गार्ड विजयपाल से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच चुका है और जांच करने जा रहे हैं सवाल यह उठता है कि इसी प्रकार विगत 15 दिनों से क्षेत्र के कई इलाकों में जैसे ग्राम रमवापुर के पास 80 पेड़ों का परमिट होने के बावजूद लगभग 140 पेड़ काटे गए  इसी प्रकार ग्राम सतेलिया  में भी पेड़ों का कटान हुआ जिसकी जानकारी पुलिस को थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई पेड़ कटते जा रहे हैं  जिनकी जानकारी विभागीय कर्मचारियों और हल्के में तैनात पुलिस के सिपाहियों को भी है लेकिन जांच के नाम पर बस केवल खाना पूर्ति होती है कहीं मामला ज्यादा गंभीर हुआ तो लकड़कट्टो को थाने में बुलाकर रफा-दफा कर दिया जाता है यदि यही हाल रहा तो धीरे-धीरे धरती को बंजर होने से कैसे बचाया जा सकता है और फिर सरकार की योजनाएं या पर्यावरण संरक्षण को लेकर चल रहे अनेक कार्यक्रमों का क्या होगा इसकी कल्पना नहीं की जा सकती इस सम्बन्ध में जब क्षेत्रीय वनाधिकारीसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच हो रही है कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

मैनपुरी मे दो भाइयों के विवाद में चली गोली / एक की मौत

ETV News 24

घरो के अंदर ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा करेगें

ETV News 24

मंत्री शर्मा के नेतृत्व मे चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूँका

ETV News 24

Leave a Comment