ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

वरीय वैज्ञानिकों द्वारा किया गया आईएफएस यूनिट का परिभ्रमण

वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि करने को लेकर सिखाए गए गुर

बिक्रमगंज । गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज रोहतास में विभिन्न 3 प्रखंडों के नोखा , संझौली और तिलौथू प्रखंड के किसान आए थे । जिन्होंने मौसम अनुकूल खेती का कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र फार्म धनगाई का भ्रमण किया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने किसानों को जलवायु अनुकूल खेती करने पर बल दिया । कृषि विज्ञान केंद्र में लगे फार्म प्रक्षेत्र पर जीरो टिल से गेहूं, चना, तीसी तथा रेज बेड प्लांटर से मक्के की फसल जो प्रक्षेत्र पर लगी है । उसके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने किसानों को समेकित कृषि प्रणाली तथा जलवायु अनुकूल खेती कैसे करें । उनके विभिन्न आयामों को विस्तार पूर्वक बताया । इस अवसर पर प्रक्षेत्र प्रबंधक प्रवीण कुमार पटेल ने किसानों को बगीचे एवं आईएफएस यूनिट का भ्रमण कराया । इसमें किसान अर्जुन सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजीव कुमार, माला देवी इत्यादि उपस्थित रहे तथा विभिन्न प्रखंड से एटीएम एवं बीटीएम अभिषेक कुमार इत्यादि ने क्षेत्र का भ्रमण किया । इसमें सहयोगी हरेंद्र प्रसाद शर्मा , सुबेश कुमार एवं अभिषेक कुमार भी उपस्थित रहे ।

Related posts

दावथ आंगनवाड़ी मे हुआ कोरोना जांच

ETV News 24

होली मिलन समारोह में शामिल हुये मुख्यमंत्री

ETV News 24

स्कूल के शाखा का शुभारंभ, नगर परिषद के चेयरमैन ने फीता काट किया शुभारंभ

ETV News 24

Leave a Comment