ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

किसान आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी को आहूत मानवश्रृंखला में भागीदारी को लेकर माले का पदयात्रा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

ताजपुर
तीनों कृषि कानून एवं बिजल विधेयक 2020 वापस लेने की मांग को लेकर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में गुरूवार को भाकपा माले द्वारा मोतीपुर- ताजपुर में पदयात्रा निकाला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने हाथों में झंडे, बैनर लेकर स्व० दशरथ सिंह भवन से पदयात्रा की शुरूआत की गई. मुख्य मार्गों से पूर्वारी टोला होकर गुजरते हुए एनएच-28 पार कर पदयात्रा विश्वकर्मा चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया. शंकर सिंह, बासुदेव राय, जयदेव सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने सभा को संबोधित करते हुए 30 जनवरी को 11 बजे एनएच-28 स्थित कोल्ड स्टोरेज चौक पर लगने वाली पदयात्रा में भाग लेकर सफल बनाने की अपील उपस्थित ग्रामीणों से की.

Related posts

जानिए बिहार में सोशल प्लेटफार्म पर नेता अभिनेता से ज्यादा क्यों लोकप्रिय हैं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव

ETV News 24

महिलाएं जगा रहीं हैं स्वास्थ्य एवं नसबंदी की अलख

ETV News 24

विपन्नता प्रगति में बाधक नहीं बनेगी – शिवकिशोर राय । ग्रामीण प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन आवश्यक। ‘विनय’ के सपनों को मिली नई उड़ान

ETV News 24

Leave a Comment