ETV News 24
बिहारसुपौल

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72,वां गणतंत्र दिवस,बच्चों में दिखा नाराजगी

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र की है।
हमारे हिंदुस्तान में हर वर्ष की भांति 26,जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।
वहीं SDM, SDPO, एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा ससमय झंडा फहराया एवं राष्ट गान गाया गया।
सिपाहियों के द्वारा झंडा फहराने के दौरान सलामी भी दी गई।
झंडा अनुमंडल, प्रखंड,थाना,कृषि भवन, बाल विकास परियोजना, अनुमंडलीय अस्पताल, मवेशी अस्पताल उच्चविद्यालय, महाविद्यालय,अन्य सभी जगहों में फहराया गया।
SDM, SDPO, SHO, एवं विधायिका के द्वारा सम्मानित भी किया गया।
वहीं उच्च विद्यालय एवं BRC, में झंडा तोलन के बाद छात्र छात्राओं एवं बच्चे को एक चॉकलेट तक नहीं दिया गया।
वहीं नाराज छात्र छात्राओं ने बताया की एक तो लगे घने कोहरे में बर्फबारी हो रही है।
ऊपर से इस कंपकपाती ठंढ में भी विद्यालय में झंडा फहराने तिरंगे को सलामी देने आए सलामी दिए भी लेकिन उच्च विद्यालय एवं BRC, में हमलोगों को बुनियाँ प्रसाद तो छोड़िए एक चॉकलेट तक भी नहीं दिया गया।
कितने शर्म की बात है की सुशासन बाबू के राज विद्यालय में रुपए कमी हो गई तो प्रसाद के लिए शनिचरा के तरह बच्चों से चंदा लगा देते।
कम से कम बूढ़े जवान को छोड़िए बच्चों को एक चॉकलेट तो मिल हीं जाता।
कोरोना जैसे बीमारी तो एक बहाना है।
चॉकलेट बॉटने में भी कोरोना बीमारी फैलती है क्या।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू के राज पदाधिकारी के द्वारा इस पर क्या कार्यवाही होती है।
या बात को दबा दिया जाता है।

Related posts

भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी किसान मोर्चा कृष्ण गोपाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ने एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी के पक्ष में जनसंपर्क किया

ETV News 24

सांगठनिक मजबूती को लेकर माले ने सचिवों की बैठक बुलाई

ETV News 24

समस्तीपुर:-एसपी के निर्देश पर चला सर्च अभियान, 50 वारंटी किए गए गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment