ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

ठिठुरते ठंड के बीच गर्म कपड़े का किया गया वितरण

कपड़ा बैंक बना गरीबों के लिए अनमोल दान

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

आज भी बहुत ही ख़ुशी की बात है कि इस संसार में ऐसे प्राणी भी रहते है जो खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचते हैं। ठीक उसी तरह से रोहतास जिले के सामाजिक समस्याओं को हल करना समाज में रहने वाले व्यक्ति अपने समाज को आगे बढ़ाने के बारे में सोचते हैं।
विनम्रता विद्वान की विद्वता में, धनवान के धन में, बलवान के बल में और रूपवान के रूप में चार चाँद लगा देती है। ठीक उसी प्रकार दान देने वालो के जीवन मे पुण्यप्रवाह का मार्ग खोल देती है।
बताते चलें कि तिलौथू के युवा समाजसेवी सत्यानंद कुमार ने कड़ी ठंडे के बीच गरीब टोला पर जाकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया। उन्होंने बताया कि यह सेवा प्रत्येक महीने उन गरीब परिवारों के बीच होती है, जिनके पास नए कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं होते। कपड़ा बैंक के नाम से संचालित करने वाले इस संस्था में सभी लोगों से कपड़े लिए जाते हैं, जो अपना कपड़ा घर में रखे हुए हैं, जिसका उपयोग अब उनके पास नहीं है। कपड़ा बैंक का मुख्य उद्देश्य है सभी के तन पर कपड़ा।
इस कार्य मे दीपक सिंह, उपेंद्र गुप्ता, अभिनंदन कुमार ने वितरण कार्य मे सहयोग दिया।

Related posts

ठनका गिरने से तीन किशोर झुलसे एक की मौत

ETV News 24

12 फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री के सामने ऐपवा के प्रदर्शन में समस्तीपुर से शामिल होंगी महिलाएं

ETV News 24

वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम ने माक्स के प्रयोग करने को कहा

ETV News 24

Leave a Comment