ETV News 24
बिहारभोजपुर

आरा शहरी क्षेत्र के 74 डीलरों को आपूर्ति विभाग ने भेजा नोटिस

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर अप्रैल से नवंबर माह तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आरा शहरी क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आवश्यकता से अधिक 272 क्विटल आवंटित चना की रिकवरी के लिए जिला प्रशासन ने चिह्नित 74 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को नोटिस थमाया है। अधिक चना को लौटाने के लिए आपूर्ति विभाग से जारी नोटिस के बाद आवश्यकता से अधिक जाना पाकर खुश होने वाले शहरी क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं में अब चना लौटाने के नाम पर खलबली मच गई है। यही नहीं इसके साथ ही आपूर्ति विभाग चिह्नित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के यहां से चने की रिकवरी भी शुरू कर दी है। जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के यहां से रिकवरी चने को चिह्नित प्रखंड मुख्यालयों के गोदामों में जमा करवाया जा रहा है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। चने को उन जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के बीच आवंटित करना है, जिन्हें आवश्यकता से कम चने की आपूर्ति की गई है। बता दें कि आरा शहरी क्षेत्र में अधिक चना पाकर अधिकांश विक्रेता चना की कालाबाजारी कर चुके थे, जिसे अब वह बाजारों से खरीदकर निर्धारित मात्रा में चने को लौटा रहे हैं। जिसके चलते शहरी क्षेत्र के बाजारों में हलचल मच गया है और एकाएक दाम बढ़ गए हैं। बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान गरीबों को चावल और गेहूं के साथ दाल के लिए एक किलो चना फ्री में दिया जाता था किस गोदाम में जमा होगा कितना क्विटल चना
कोईलवर 123.7 क्विटल
गड़हनी 8.25 क्विटल
बड़हरा 96.11 क्विटल
आरा 43. 88 क्विटल राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं के बीच नवंबर माह तक प्रति कार्ड एक किलो चना फ्री में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को वितरित करना है। जिन विक्रेताओं के पास आवश्यकता से अधिक चना तकनीकी भूल से आवंटित हो गया था, उसे वापस लेकर उन जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को चना का आवंटन दिया जा रहा है जिसे कम मिला था। इसके लिए आरा शहरी क्षेत्र के 74 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को चिह्नित किया गया है, जिनके पास 272 क्विटल अधिक चना आवंटित हो गया था

Related posts

राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के आवासीय परिसर मे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के अध्यक्षता मे महात्मा ज्योतिबा फुले का जयंती मनाया गया

ETV News 24

बिहार में कोरोना घोटाले की जांच हो: राघवेन्द्र कुशवाहा

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने 13934.89 करोड़ रुपए की लागत की ऊर्जा प्रक्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, कार्यारंभ एवं शिलान्यास किया

ETV News 24

Leave a Comment