ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

नए वर्ष में नए नए कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य तय

हर घर हर खेतों तक बिजली देने का लक्ष्य हुआ तय

नए वर्ष में बिजली बोर्ड ने सरकार के निर्देश पर शुरू किया काम

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

नए वर्ष में हर लोगों के खेतों तक पहुचेंगी बिजली। सरकार के एग्रीकलचर फेज टू के तहत इसे लेकर रोहतास जिला में काम शुरू कर दिया गया है। सरकार के निर्देश अनुसार बिजली बोर्ड ने अपना काम शुरू कर दिया है। अगले वर्ष 31 दिसंबर महीने तक किसानों के खेतों में बिजली पहुँचाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कामो को शुरू कर दिया गया है। बिजली की उप्लब्धा और बेहतर सेवा देने के लिए पहचान बनाने में बिजली बोर्ड ने आने वाले वर्ष की सभी प्राथमिक एवं स्वास्थय और आंगनबाड़ी केन्द्रो तक भी बिजली पहूचाने की योजना बनाई गई है। अभी भी ऐसे कितने जगह है जहां बिजली कनेक्शन नहीं उपलब्ध होने के कारण किसान भी सिचाई के लिए डिजिटल पम्प चलाकर अपना पटवन करते हैं। जिसके पास पैसे नहीं है वह पम्प से पटवन नहीं कर पाते हैं। इस कारण विधुतीकारण योजना को पूरा करने के लिए बिजली बोर्ड अब हर किसान की खेतों तक बिजली कनेक्शन पहुँँचाने पर काम कर रही है। इसके लिए सरकार का एग्रिकलचर् फेज टू योजना को बिजली बोर्ड में लागु किया गया है।

Related posts

भोजपुर में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम अगले आदेश तक स्थगित

ETV News 24

समस्तीपुर विधान परिषद सीट को लेकर वीआईपी पार्टी से जितेन्द्र चौधरी का नाम आगे

ETV News 24

देवधा पंचायत के मुखिया की मनमानी के कारण हो सकती है बड़ी दुर्घटना पदाधिकारी कर रहे हैं अनदेखी

ETV News 24

Leave a Comment