ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर: भूतनाथ मंदिर प्रांगण में कंफडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्स (CAIT) व्यवसाय और पुलिस के बीच जनसंवाद का कार्यक्रम किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

व्यवसायो की सुरक्षा , प्रशासन की चुस्ती को लेकर रखा गया जिसकी अध्यक्षता राहुल कुमार (पार्षद) ,जिला अध्यक्ष , CAIT समस्तीपुर एवम कार्यक्रम का संचालन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राकेश कुमार राज ने की , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर थाना अध्यक्ष श्री अरुण कुमार राय , व्यवसायो में स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता , ड्रग एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राकेश तनेजा , save humanity के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा (पिंटू जी ) , खुदरा गल्ला किराना व्यवसाय संध के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता जी सहित ओमप्रकाश पालीवाल , सूरज साह,राजू जी , कमल किशोर जी , अमरनाथ साह , सचिदानंद जी , राजीव रंजन जी , ओम प्रकाश , प्रेम गुप्ता , अशोक कुमार गुप्ता , दशरथ राम सहित सभी गण्यमान्य व्यवसाय भाई उपस्थित हुए….
जनसंवाद कार्यक्रम में बढ़ रहे ठण्ड एवम कुहासा को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि कोण से दिन और विशेष रात्रि में पुलिस गस्ती को और दुरुस्त करने की मांग की साथ ही शहर की जाम की समस्या को देखते हुए मगरदही धाट से होते हुए बहादुरपुर पेट्रोल पंप तक वन वे निकासी एवम वापसी बांध वाई पास के द्वारा हो , शहर के गोला चौक , रामबाबू चौक , स्टेशन चौक , मूलचंद चौक , गणेश चौक , पुरानी दुर्गा मंदिर चौक , मालगूदाम चौक पे सुरक्षा और यातायात पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए फोर्स की प्रतिनियुक्ति किया जाए , खाटू श्याम मंदिर के पास बांध पर पार्किंग और पुलिस की प्रतिनियुक्ति किया जाए । सभी सी सी टीवी कैमरा को दुरुस्त किया जाए और ठुनठुनिया गुमटी पैदल पुल पर संध्या से सुबह तक पुलिस की तैनाती हो।

Related posts

सूर्यपुरा एवं काराकाट (गोडारी)अस्पताल में 186 लोगों का हुआ कोविड -19 की जांच

ETV News 24

जिला शिक्षा पदाधिकारी के अड़ियल रवैया को देखते हुए पूर्वी चम्पारण जिला के सभी शिक्षक संघ हुए गोलबंद

ETV News 24

त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्य सड़क पर बैठे 5 घंटे तक यातायात बाधित प्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी कार्यालय में ताला जरा, डाकघर के कार्यालय में भी जनप्रतिनिधियों ने अपना ताला जरा

ETV News 24

Leave a Comment