ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

कोरोना को ध्यान में रख छठ पर्व को संपन्न कराएगा प्रशासन

ब्यूरो चीफ रोहतास

सासाराम रोहतास लोक आस्था के महापर्व को ले स्थानीय डीआरडीए सभागार में डीएम पंकज दीक्षित व एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक की। इसमें छठ पर्व को कोरोना गाइडलाइन के तहत संपन्न कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना को ध्यान में रख छठ पर्व को संपन्न कराएगा। जिसमें पूजा समितियों व प्रबुद्ध लोगों का सहयोग अपेक्षित है। पूजा समिति को अपने क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेने के बाद ही छठ व्रत का आयोजन करेंगे। इसके लिए उनके घाटों पर व्रत करने वाले व्रतियों की सूची भी एसडीएम को उपलब्ध करानी होगी, ताकि उसके अनुरूप वहां पर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाएगी। साथ ही पूजा समिति के सदस्य भी घाटों की बजाए व्रतियों को घर पर ही अ‌र्घ्य देने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रशासन व्रतियों को व्रत संपन्न कराने में हर संभव सहायता करेगा। घाट पर अधिक भीड़ न और पानी में लोग डुबकी न लगाए इस उद्देश्य से घाटों की बैरिकडिग, सैनिटाइजेशन समेत सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। एसडीएम, सीओ, बीडीओ, एसडीपीओ व थानाध्यक्ष इस बात का ख्याल रखेंगे कि गृह विभाग से जारी गाइडलाइन का सही तरीके से पालन हो। अधिकारी अपने क्षेत्र के घाटों का नियमित रूप से निरीक्षण करने का कार्य करेंगे। वहीं पर्व को देखते हुए नगर निकाय के अधिकारियों को साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार, सदर एएसपी अरविद्र प्रताप सिंह, डेहरी के एएसपी संजय कुमार, सदर एसडीएम मनोज कुमार, डेहरी एसडीएम सुनील कुमार सिंह, बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत नगर पूजा समिति के सरदार मानिक सिंह, कमलेश कुमार समेत अन्य शामिल थे

Related posts

डकैती कांड के एक वारंटी गिरफ्तार जेल

ETV News 24

डाकघरों के काउंटर पर भुगतान करना हुआ आसान शुरु हूई यूपीआई भुगतान की प्रक्रिया ” : शैलेश

ETV News 24

सोरमार में चल रहे नियमित टीकाकरण सत्र का सपोर्टिव सुपरविजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment