ETV News 24
देशपटनाबिहार

विकासशील राज्य सोध संस्थान के (डीसीआरसी) द्वारा बिहार इलेक्शन सर्वे 2020 में BNMU अंतर्गत MLT कॉलेज के प्रोफेसर व छात्रों ने मिल कर भाग लिया

जिसमें प्रो० अभिषेक नाथ पॉलिटिकल भिभाग के HOD DN सिंह प्रो० सुधांशु मन्नू रिस्की बबलू चौधरी सपना यहूथी मोना सिंह सपना कुमारी भावेश बिपिन मिथिलेश दीपेश राहुल नाहिदा प्रवीण सहित अन्य छात्र मौजूद थे।
विकासशील राज्य शोध केंद्र दिल्ली विश्वविद्यालय तथा राजनीतिक विज्ञान विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयास के द्वारा हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के अध्ययन हेतु एक योजनाबद्ध वैज्ञानिक तथा शोधिसी आत्मक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया गया डीसीआरसी समीक्षा की श्रृंखला में यह केंद्र द्वारा संपन्न चौथा वृहद चुनावी सर्वेक्षण है केंद्र अपनी विशिष्ट पद्धति के आधार पर किए गए सर्वेक्षण अध्ययन द्वारा बिहार के संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग की जीत का अनुमान लगाता है केंद्र द्वारा चुनावी परिणाम का यह रुझान 28 अक्टूबर से 7 नवंबर 2020 के दौरान बिहार के सभी 243 विधानसभाओं के राजनीतिक विज्ञान के लगभग 9044 मतदाताओं के मत व्यवहार पर किए गए अध्ययन पर आधारित है इस सर्वेक्षण में दिल्ली विश्वविद्यालय के 200 विद्यार्थियों का शोधार्थियों द्वारा 6 समर्थकों के निर्देशन में ऑनलाइन प्रश्नावली के माध्यम से चुनाव के तीनों चरणों में मतदाताओं के मतदान से संबंधित आंकड़ों का संकलन किया गया है इस सर्वेक्षण में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों ने भी विशेष योगदान दिया है डीसीआरसी के निर्देशक प्रोफेसर सुनील के चौधरी बिहार विधानसभा चुनाव सर्वेक्षण के योजना प्रारूप इसकी क्रियान्वयन संरचना तथा परिणामों को बड़े प्रयासों की संज्ञा देते हैं केंद्र द्वारा संपन्न समीक्षा 2020 बिहार विधानसभा चुनाव सर्वेक्षण के परिणामों का विस्तृत इस प्रकार है बिहार विधानसभा चुनाव 2020 सर्वेक्षण परिणाम एक अवलोकन राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अनुमानित सीट 129    44.95%
महागठबंधन अनुमानित सीट 106             38.04%
लोक जनशक्ति पार्टी अनुमानित शीट 3       8.01
चरणबद्ध रूप में निम्नलिखित राजनीतिक दलों की अनुमानित स्थिति
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रथम चरण 44 द्वितीय चरण 51 तृतीय चरण 34 कूल 129
महागठबंधन प्रथम चरण 24 द्वितीय चरण 42 तृतीय चरण 40 कूल 106
लोक जनशक्ति पार्टी प्रथम चरण दो द्वितीय चरण 0 तृतीय चरण 1 कूल 3
निर्दलीय व अन्य प्रथम चरण एक द्वितीय चरण एक तृतीय चरण 3 कुल 5
प्रथम चरण में सभी दलों को मिलाकर कूल 71 सीटें द्वितीय चरण में 94 सीट एवं तृतीय चरण में 78 सीट कुल मिलाकर 243 सीटें है

डीसीआरसी की स्थापना सन 1990 में हुई थी तथा यह 2004 में दिल्ली विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान विभाग से संबंध हुआ इसके माध्यम से आज समाज विज्ञान में समालोचनात्मक व स्वदेशी आत्मक शोध अध्ययन हेतु एक सकारात्मक वातावरण व कार्य क्षेत्र का निर्माण हो रहा है बिहार विधानसभा चुनाव सर्वेक्षण 2020 सामाजिक विज्ञान में समालोचनात्मक स्वदेशी आत्मक और वैज्ञानिक शोध पद्धति पर आधारित अध्ययन करने का प्रयत्न करता है जिसका प्रभाव न सिर्फ दिल्ली विश्वविद्यालय पर पड़ता है बल्कि यह देश भर के स्थानीय क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विषयों पर भी प्रासंगिक प्रभाव डालता है। वहीं पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट MLT कॉलेज में समाजिक विज्ञान में सर्वेक्षण विधि विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

Related posts

प्रेम प्रसंग में युवक की हुई हत्या

ETV News 24

बाघी-आधारपुर में जनसंपर्क अभियान चलाकर हाथ छाप पर वोट मांगा

ETV News 24

राजद किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध यादव द्वारा राजेश्वर महतो को राजद किसान सेल का समस्तीपुर जिलाध्यक्ष तथा दीपक कुमार को किसान सेल का प्रधान महासचिव बनाए गए

ETV News 24

Leave a Comment