ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

मतदाताओं को ईवीएम से मतदान की दी गई जानकारी

करगहर । प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर करगहर विधानसभा के स्थानीय करगहर प्रखंड में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लेकर ईवीएम जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान को लेकर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को डमी मतदान से मत देने को प्रशिक्षित किया गया। किस तरह इवीएम मशीन से मतदान करना है कौन बटन कैसे दबाना है, वीवीपैट पर मतदान के बाद चुनाव चिह दिखेगा। इसकी भी जानकारी ट्रेनरों द्वारा दी गई। शासन प्रशासन द्वारा ईवीएम के साथ वृद्ध मतदाताओं को बैलेट से भी मतदान करने की जानकारी दी गई तथा ईवीएम से मतदान करने के तरीके सुझाए गए। इसके अलावा पहली बार ईवीएम से मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को भी मतदान करने की विधि की जानकारी साझा की गई। सेक्टर पदाधिकारी की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदाताओं को ईवीएम द्वारा मतदान की जानकारी दी गई। कैसे मतदान करें और कितने समय के अंदर एक मत पोल होगा यह भी बारिकी से बताया गया। कैंप में मौजूद ग्रामीणों को इकट्ठा कर इसकी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान केंद्र पर हर सुविधाएं मौजूद रहेगी। जिसका अनुपालन भी सभी मतदाताओं को करना है। ईवीएम का बटन दबाने से पहले व पोल मत की सही जानकारी पर्ची निकालकर दी गई। इस दौरान संबंधित वार्ड के बीएलओ व ग्रामीण जनता मौजूद रही।

Related posts

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुये आतंकी हमले में बिहार के दो सी0आर0पी0एफ0 जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, जताई गहरी शोक संवेदना

ETV News 24

चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर शूनसान स्थान पर करीब 12 दिन में ओवरटेक कर काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियार का भय दिखाकर रुपए से भरे झोले को लेकर गोराई की ओर फरार हो गये

ETV News 24

मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment