ETV News 24
देशबिहारसुपौल

करोड़ों रुपए का वृक्ष वन विभाग में नष्ट होने की कगार पर

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत सरकारी वन विभाग की है।
लगातार हो रहे वर्षा के कारण त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित वन विभाग में जल जमाव के कारण हालत बद से बतदर।
करोड़ों रुपए का लगा वृक्ष जल जमाव के कारण नष्ट होने की कगार पर।
त्रिवेणीगंज कृषि भवन बगल में स्थित
वन विभाग के देखरेख में गार्ड से पूछा गया कि जल का जमावड़ा लगा हुआ है।
सभी वृक्ष तो नष्ट हो जाएंगे।
तो गार्ड ने बताया की जल का निकासी नहीं है।
गार्ड ने ये भी बताया की वरीय पदाधिकारियों को दूरभाष पर सूचना दे दिया गया है।
लेकिन अभी तक पदाधिकारी नहीं आए हैं।
वहीं बघला स्थित वन विभाग के देखरेख करने वाले चंदन कुमार, से जल जमाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की वन विभाग में लगा जल के जमावड़ा को मशीन से निकालने का कोशिश किया जा रहा है।
वहीं वन विभाग के रेंजर अर्जुन प्रसाद गुप्ता, से दूरभाष पर सम्पर्क जल जमवाड़ा के बारे में बताया गया तो उन्होंने बताया की कुछ नहीं होगा। वृक्ष नहीं नष्ट होगा।
एक तरफ सुशासन बाबू जल जीवन हरियाली में करोड़ों अरबों रुपये खर्च कर रहे हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ करोड़ों रुपए का जल जीवन हरियाली वृक्ष नष्ट होने की कगार पर है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू के राज में वन विभाग के पदाधिकारी करोड़ों रुपए की वृक्ष को बचा पाते हैं या ऐसे हीं नष्ट होते रहेंगे।

Related posts

शहीदेआजम भगत सिंह का प्रतिमा बैनर फाड़ कर गायब करने के विरुद्ध किया सड़क जाम व विरोध प्रदर्शन

ETV News 24

शराब पीने का विरोध करने को लेकर मारपीट

ETV News 24

समस्तीपुर सदर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के लिए माँगा 1000 रूपये

ETV News 24

Leave a Comment