ETV News 24
क्राइमदेशबिहारसुपौल

सुपौल DSP, को मिली बड़ी कामयाबी। दो महिला सहित 13,देशी शराब कारोबारी गिरफ्तार

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल सदर DSP, कुमार इन्द्र प्रकाश ने SP, मनोज कुमार, के दिशा निर्देशानुसार कई जगहों पर छापेमारी में मिली बड़ी कामयाबी।
सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में चल रहे अवैध देशी शराब निर्माण के ठिकानों पर छापेमारी कर दो महिला सहित 13,शराब कारोबारियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार । घटनास्थल से देशी शराब के साथ शराब बनाने के यंत्र व शराब कारोबार में प्रयोग कि जाने वाली तीन मोटरसाइकिल भी किया बरामद।
साथ ही घटनास्थल पर ही शराब बनाने की सामग्री को किया नष्ट।
सदर DSP, कुमार इन्द्र प्रकाश,ने बताया की पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर सदर थानाध्यक्ष , डॉग्स स्पाय व अन्य थाना प्रभारी के साथ थाना क्षेत्र के सोनका गांव, कर्णपुर के संथाली टोला,बलियापट्टी तीनों जगह अवैध रूप से देशी शराब बनाने का काम किया जा रहा था।
जहां छापेमारी की गई।
छापेमारी में घटनास्थल से दो महिला सहित 13,शराब कारोबारी के साथ तीन मोटरसाइकिल किया बरामद।

Related posts

देश में 24 घंटे में कोरोना के करीब 17 हजार नए केस, संख्या 4 लाख 73 हजार पार

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के बरहेता पंचायत सरकार भवन पर भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय चंद्रबलि ठाकुर का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

ETV News 24

उजियारपुर में पूर्व मुखिया रिजवी उर्फ भाई जान के पत्नी के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब

ETV News 24

Leave a Comment