ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

मछरेहटा के गांव बीहट बीरम कोरोना महामारी का हुवा भीषण शिकार फूटा कोरोना बम

मछरेहटा सीतापुर
थाना मछरेहटा छेत्र के गांव बीहट बीरम में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है पहले एक मरीज हुआ उसके बाद दूसरा मरीज हुआ शनिवार को हुई कोरोना आर टी पी सी आर जांच रियोर्ट 124 लोगों की गई जिसमें कोरोना रिपोर्ट में 16 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुल हो गई संख्या गांव में 18 है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी बीती रात में आ गई थी संवाददाता ने जब सी एच सी मछरेहटा अधीक्षक से तथा उनके स्टाफ से कोरोना जांच रिपोर्ट की सूची तथा जानकारी मांगने पर अधीक्षक महोदय ने बताया कि जिले से सूची अभी नहीं आई है इससे यह प्रतीत होता है कि घोर लापरवाही सी एच सी तथा सी एम ओ ऑफिस तक की जा रही है सी एच सी के डॉक्टर के पास रिपोर्ट आने से 12 घंटे पूर्व गांव में हलचल मच गई थी 36 घंटे समय बीतने के बाद सीएचसी प्रभारी गांव में डॉ कमलेश जी आज पहुंचे आकर के सी एच सी से एनएम , आशा बहू की टीम , तथा थाना अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा अपने पुलिस बल के साथ आकर , नायब तहसीलदार , कानूनगो लेखपाल, सेक्रेटरी, सफाई कर्मी टीम ने प्रधान प्रतिनिधि एस पी सिंह आदि लोग मिल कर 6 मरीजों को खैराबाद एल 1 हॉस्पिटल को भेजा , इसी के साथ गांव को सील कर सेनिटाइजर कराया दूसरी तरफ एल टी पवन अपनी टीम के साथ आज फिर एंटीजन टेस्ट 50 लोगों का किया जो सभी रियोर्ट निगेटिव आयी जब कि गांव बीहट बीरम में उप स्वास्थ्य केंद्र भी है और आरोग्य केंद्र भी है जो कि कभी कभी खुलता है परन्तु सरकार की व्यवस्था होते हुए जनता को नहीं मिल रहा लाभ इससे पूर्व में भी जिले स्तर पर सी एम ओ सीतापुर के द्वारा को रो ना पोजीटिव मरीज जब छिपाए जा चुके है तो इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता है यह अनोखा रिकॉर्ड सरकार के बैठे जिम्मेदारों का है।

Related posts

भू खनन भू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से कराया जा रहा मिट्टी खुदाई कार्य

ETV News 24

प्रधानी चुनावी बैठक करने पर 102 लोगों पर मुकदमा दर्ज

ETV News 24

ससुराल आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियो मे हुयी मौत – परिजनों ने लगाया जहर देकर हत्या का आरोप , पहले भी हो चुका है झगड़ा । पीडि़त पक्ष ने दी पुलिस को तहरीर

ETV News 24

Leave a Comment