ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

उजियारपुर के चांद चौर पूर्वी पंचायत वार्ड 12 के लोग जल के लिए त्राहिमाम

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल की जल चांदचौर पंचायत के वार्ड 12 में फ्लाप*

*जल की खोज में प्राण न्यौछावर किया गया फिर भी जल के लिए बेहाल स्थिति*

*जल का व्यवस्था नहीं तो एन एच 28 होगा जाम :-दिलीप सहनी जिला पार्षद*

जहां एक ओर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हर घर नल की जल योजना की शुरुआत की यानी उद्घाटन किया वहीं उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर पूर्वी पंचायत के दलित टोला , वार्ड 12 में जल के लिए हाहाकार मचा हुआ है पड़ताल में पता चला कि यह वही पंचायत है जहां कुछ दिन पूर्व पानी के खोज में गड्ढा में जाकर पानी मोटर लगाने का काम चल रहा था अचानक आक्सीजन की कमी के कारण प्रमोद कुमार नाम की एक व्यक्ति की मृत्यु भी दम घुट कर हो गया था जिसकी खबर लेने प्रखंड मुख्यालय से सभी पदाधिकारीगण घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिए थे हर संभव मदद का भरोसा भी दिए थे और आज पानी नहीं लोगों के घर तक पहुंच रहा है पंचायत के भोला झा कहते हैं कि यह हर घर नल का जल लगाने का काम एक साल पूर्व ही हो गया पानी टंकी वार्ड के बीच में ना लगा कर किनारे में लगा दिया गया जिससे एक साईड पानी नहीं पहुंच रही है जल के लिए लोग त्राहिमाम हैं जिसे हम पी एच डी के मंत्री महोदय को भी पत्र के माध्यम से अवगत करा दिए थे लेकिन कोई सुध लेने वाले नहीं वहीं स्थानीय जिला पार्षद दिलीप सहनी ने बताया कि यहां के लोग जल के लिए परेशान हैं एक प्रमोद कुमार नाम की व्यक्ति जल की खोज में अपनी जान भी गमा चुके हैं कोई सुनने-पूछने वाला नहीं हैं अगर इस तरफ अब पदाधिकारी ध्यान नहीं दिया तो हम सबलोग के साथ एन एच जाम करने को मजबूर होगें आगे उन्होंने बताया कि 15 दिन के अंदर समुचित व्यवस्था हो अन्यथा मजबूरन एन एच 28 को जाम करना पड़ेगा जिसके लिए संबंधित पदाधिकारीगण जिम्मेदार वहीं महेन्द्र राम का कहना है कि मुख्यमंत्री जी हर घर नल की जल की बात कर रहे हैं और हमलोग आज के दिन भी पानी खरीद कर पीते हैं, वहीं सुबोध कुमार का कहना हुआ कि जोगार से हम लोग पानी अपने अपने घर ले जाते हैं वैसे जहां तहां पानी बहते रहता है जिसे देखने वाला कोई नहीं है जबकि इसी वार्ड के कुछ लोग खासकर दलित बस्ती के लोग पानी के लिए मोहताज रहते हैं विवशता के कारण पानी बोरिंग बाले से खरीद कर उपयोग करते हैं वहीं जब इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पाइप कम हो गया था फिर से पाइप मंगवाया जा रहा है जैसे ही आएगा काम करवा दिया जाएगा जबकि लोगों का एक स्वर में कहना है कि एक और अतिरिक्त बोरिंग दिया जाय चुकी वार्ड बड़ा है अन्यथा मजबूरन पन्द्रह दिन बाद एन एच 28 जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा मौके पे दीपक कुमार, विकास कुमार शम्भू प्रसाद झा, जय राम झा, राम बाबू झा, अशोक झा, हरेन्द्र राम, सल्लू राम, शिया राम महतो, प्रमोद महतो आदि लोग मौजूद थे ।

Related posts

ग्राम कचहरी परिसर एवं पुरानी हॉस्पिटल परिसर से चोरों ने चापाकल की गायब

ETV News 24

अवैध खनन में जेसीबी सहित ट्रैक्टर हुआ जप्त

ETV News 24

मजदूरी का बकाया पैसा मांगने पर ठिकेदार ने हत्या कर शव को रेल्वे ट्रेक पर फेक दिया

ETV News 24

Leave a Comment