ETV News 24
देशबिहारसहरसा

सहरसा में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बैठक आयोजित , मिथिला के विकास पर हुआ चर्चा

मिथिला स्टूडेंट यूनियन मिथिला प्रांत के क्षेत्र व छात्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध एक मात्र गैर-राजनीतिक छात्र संगठन है।पिछले पाँच सालों नव विकसित पारिकल्पित मिथिला के निर्माण हेतु स्थानीय प्रशासन,केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध प्रबल रूप से अपनी आवाज बुलंद करती हैं।और मिथिलावासी को एकजुटता व मिथिलवाद में बांधने का सफल प्रयास कर रही हैं।इसी क्रम में MSU के अंशु मिश्र के जिला अध्य्क्षता के नेतृत्व में सहरसा के नया बाजार स्थित कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया ।MSU मिथिला के छात्र व क्षेत्र के विकास हेतु संघर्ष कर रही है । मिथिला में व्याप्त अविकसित असुविधा कुव्यवस्था से मुक्ति हेतु मिथिला विकास बोर्ड जरूरी है एवं MDB के माध्यम से मिथिला के जन-जन तक खुशहाली पहुचेंगी।मिथिला विरोधी सरकार ने वर्षो से मिथिला के गाँवो की संपन्नता को छिनने का काम किया है।किसानों के स्टेट बोर्डिंग,बच्चों के शिक्षा का अधिकार,युवाओ के रोजगार हेतु उद्योग-धंधा को नष्ट करने का काम किया है।यह सरकार पूर्णतः शिक्षा नीति से विफल सरकार है।रोजगार सृजन हेतु सरकार का कोई कारगर कदम नही है।मिथिला विकास बोर्ड के माध्यम से यूनियन मिथिलावासियों की मांग को केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष रख रही है।मिथिला विकास बोर्ड की मांग 7 करोड़ मैथिल की मांग है। यह मांग समाज के पंक्ति के लोगो को जनजीवन के विकास का राह प्रशस्त करेगा।मिथिला की वर्तमान हालात कुव्यवस्था , असुविधा,अशिक्षा व अन्य मूलभूत सुविधा के आभाव में मिथिलावासी भयंकर द्वंश का सामना कर रहा है।यह क्षेत्र आर्थिक-शैक्षणिक-स्वास्थ्य-सामाजिक-राजनीतिक आदि हर तरीके से बिहार के अन्य से पीछे है। और देश के अन्य क्षेत्रों के तुलना में इसका स्तर निम्नतम है। इस नाते इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। मिथिला विरोधी सरकार ने वर्षो से मिथिला के गाँवो की संपन्नता को छिनने का काम किया है । किसानों के स्टेट बोर्डिंग , बच्चों के शिक्षा का अधिकार , युवाओ के रोजगार हेतु उद्योग-धंधा को नष्ट करने का काम किया है । यह सरकार पूर्णतः शिक्षा नीति से विफल सरकार है , रोजगार सृजन हेतु सरकार का कोई कारगर कदम नही है । मिथिला विकास बोर्ड के माध्यम से यूनियन मिथिलावासियों की मांग को केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष रख रही है ।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि मंडन मिश्र के धाम से मिथिला स्टूडेंट यूनियन युवाओं – नवचेतना में ऊर्जा संचार कर खंडित मिथिला को एक कर विकसित मिथिला की परिकल्पना को साकार करना है ।
बैठक में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश सचिव कौशल क्रांतिकारी, मिथिलावादी पार्टी राष्ट्रीय अध्य्क्ष सुजीत यादव, शिवेंद्र वत्स, अमित ठाकुर , रोशन झा, राजीव सिंह, रतन मिश्र, अमित कुमार दौलत, दीपक झा, जीवन राम, हसनेन आलम, सागर रॉय, रोशन मिश्र, कुंदन रॉय, गोल्डेन रॉय, अंशु झा, सोनू चौधरी, संदीप राज, रवि रोशन, व अन्य उपष्ठित थे!!

Related posts

भेलारी आईटीआई कॉलेज को आइसोलेन बनाने के लिए किया जिलाधिकारी ने निरीक्षण

ETV News 24

सकारात्मक सोच से ही कोरोना संक्रमण को दे सकते हैं मात

ETV News 24

नेहरू युवा केंद्र ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

ETV News 24

Leave a Comment