ETV News 24
Other

पर्यावरण को बचाने एवं सामाजिक कुरीतियों के विरोध में लोगों का दिखा जज्बा

*526 किलोमीटर लंबे मानव श्रृंखला में 20 लाख लोग हुए शामिल*

सासाराम

बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा सहित सभी सामाजिक कुरीतियों के विरोध एवं जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से राज्यव्यापी मानव शृंखला 2020 के तहत बिहार के रोहतास जिले में 526 किलोमीटर लंबे मानव श्रृंखला का सफलतापूर्वक निर्माण किया गया। जहां जिले में एन एच टू मुख्य मार्ग सहित 11 उप मार्गों पर मानव श्रृंखला बनाई गई जिसमें बड़ी संख्या में जिले वासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पर्यावरण के प्रति सचेत रहने एवं सामाजिक कुरीतियों के विरोध में अपना संदेश पूरे विश्व को दिया। जिलाधिकारी पंकज दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने घड़ी के 11:30 बजते हीं गुब्बारों का गुच्छा उड़ाकर ऐतिहासिक मानव श्रृंखला का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान मानव श्रृंखला में शामिल सभी लोग स्वस्थ पर्यावरण के समर्थन एवं समाजिक बुराइयों के विरोध में एक दूसरे का हाथ थामे नारे लगाते रहे। मानव श्रृंखला में जिले के सभी विभागों के वरीय अधिकारियों, कर्मियों, सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं कई राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी शामिल होकर कीर्तिमान स्थापित किया। आधे घंटे तक के लिए बने इस मानव श्रृंखला में शामिल लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला तथा विभिन्न समुदाय के लोग अपने-अपने पारंपरिक परिधानों में गर्मजोशी के साथ शामिल हुए। वहीं शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर जिले के कई विभागों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली एवं पेंटिग बनाई गई तथा आईसीडीएस विभाग द्वारा सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया। जहां उत्साह के साथ लोगों ने अपनी सेल्फी ली। डीएम, एसपी सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी भी कतार बद्ध खड़े होकर लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। दूसरी ओर पूरे मानव श्रृंखला निर्माण के दौरान आम नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए यातायात को भी मामूली रूप से चालू रखा गया था। जगह-जगह पुलिस बल के साथ सुपरवाइजर एवं पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था सहित सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे तथा एंबुलेंस व सभी आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से चालू रखी गईं थीं। मानव श्रृंखला के दौरान डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, एडीएम लालबाबू सिंह, सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता, एएसपी हृदय कांत, ओएसडी अनिल पांडे, डीईओ प्रेमचंद्र, वरीय उप समाहर्ता राजीव कुमार, विधायक वशिष्ठ सिंह, भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, पूर्व विधायक प्रत्याशी आलोक सिंह, रिंकू सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, पप्पू पटेल, उमेश श्रीवास्तव, अतुल सिंह सहित लाखों की संख्या में आम लोग मौजूद रहे।

Related posts

शराब के साथ ऑटो चालक धराया

admin

नारी जनशक्ति संघ ने सम्मान समारोह का किया आयोजन

admin

रात्रि गस्ती एवं बैंकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश,डीएसपी सदर ने किया मझौलिया थाना का औचक निरीक्षण

ETV NEWS 24

Leave a Comment