ETV News 24
उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रदेश अध्यक्ष ने जारी बयान में कहा कोरोना महामारी को देखते हुए उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ हो

न्यूज राजधानी लखनऊ

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

लखनऊ – योगी सरकार द्वारा प्रस्तावित नयी विद्युत दरे आपदा काल की मार झेल रही जनता पर और बोझ बढ़ाएगी खराब कानून व्यवस्था की मार झेल रही जनता पर योगी सरकार द्वारा आर्थिक बोझ डालना निन्दनी वही उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में कहा कि योगी सरकार राज्य के लोगों को इस आपदाकाल में भी कोई राहत प्रदान करने के बजाए बिजली की दरें बढ़ाकर आम जनता पर और मुसीबतें बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने योगी सरकार द्वारा प्रस्तावित नयी विद्युत दरो के प्रस्ताव को आम जानता के साथ धोखा करार देते हुए इस कदम को प्रदेश की जनता पर कमरतोड़ बोझ बढ़ाने वाला कदम बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि योगी राज में प्रदेश की जनता ध्वस्त हो चली कानून व्यवस्था और कोरोना महामारी से पीड़ित है, ऐसे में बिजली दरो को बढ़ाये जाने से उसकी आर्थिक कमर टूट जाएगी। उन्होंने योगी सरकार से मांग की, कि आम उपभोक्ताओं को राहत देने के वास्ते सरकार को कोरोना काल का बिजली बिल माफ करना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद (यूपीएसपीसीसी) की सिफारिशों पर यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलरिटी अथॉरिटी को ध्यान देना चाहिए, जो बढ़ी बिजली दरो को कम किये जाने की सिफारिश कर रही है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार कार्पोरेट घरानों और बिजली कंपनी के हाथों की कठपुतली बन चुकी है। उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ध्वस्त कानून व्यवस्था, गुंण्डाराज, कोरोना महामारी और भीषण बाढ़ से पीड़ित चल रही है। सरकार जनता की पीड़ा पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। योगी सरकार को कुम्भकर्णी नींद से जागना चाहिए और लोगों की सेवा करनी चाहिए, जो ध्वस्त हो गयी प्रशासनिक व्यवस्था के कारण भीतर से हिल गयी है।

Related posts

अपना दल ने किया सभा को सम्मानित वही अविनाश कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा दे कर किया सम्मानित

ETV News 24

2 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए

ETV News 24

कस्वा करहल पहुँचे कमेडियन फिल्मी अभिनेता राजपाल सिंह ,एक झलक पाने को उमडी भीड

ETV News 24

Leave a Comment