ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

173 लोगों का हुआ कोविड-19 एंटिजन रैपिड टेस्ट , तीन पॉजिटिव

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर -प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरी में रविवार को दुकानदार सहित 173 लोगों का कोविड टेस्ट सैंपल लिया गया। जिसमें तीन पुरूष पोजिटिव पाये गयें।पोजिटिव पाये गये में निजी क्लीनिक बड़हरी के डाक्टर साहब,एवं बड़हरी बाजार में हेयर कटिंग करने वाले ठाकुराई व एक अन्य व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पायेंगे।जिसके लेकर पुरा बाजार दहशत में है।इन तीन संक्रमित के संपर्क में कौन कौन आयें होगें। लैब टेक्नीशियन सनोज कुमार ने बताया कि बड़हरी बाजार के 150 और करगहर में 23 लोगों का सैंपल लिया गया ।जिसमें बड़हरी बाजार के डाक्टर व ठाकुराई सहित तीन लोग कोरोना पाजिटिव पायें गये है।साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की आप लोग शारीरिक दूरी बनाकर रहे एवं हरदम मास्क का इस्तेमाल करना करें । और सरकार को जांच में सहयोग करें ताकि अन्य लोग सुरक्षित रहे। साबुन से बीस सेकेंड तक हाथ धोकर सैनेटाइज करें। मौके पर रामविलास चौधरी, , अनिल कुमार, रामसुरत चौधरी, जाकिर हुसैन मौजूद रहें।

Related posts

भूमि विवाद जनता दरबार में 8 मामले पर सुनवाई,6 का निपटारा

ETV News 24

समस्तीपुर के 523 शिक्षकों सहित बिहार के 17,600 की जाएगी नौकरी

ETV News 24

बिक्रमगंज के 2 ब्यक्तियों पर विभाग ने लगाया 1.88 लाख रुपये जुर्माना

ETV News 24

Leave a Comment