ETV News 24
देशबिहारसहरसा

पर्यावरण के लिए वृक्ष लगाए

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा
सहरसा ज़िला में कब्रिस्तान कमिटी सहरसा बस्ती के द्वारा 600 वृक्षारोपण किया गया।जिसमें कई तरह के वृक्ष लगाए गए।इस मौके पर भासपा के जिलाध्यक्ष मोo मंसूर आलम ने बताया कि वृक्ष लगाने से पर्यावरण ओर शुध्द स्वच्छ हवा आने से हम सभी प्राणी जीवित रह पाएंगे।ओर हर नागरिक का दायित्व बनता है,की पर्यावरण के लिए हर एक इंसान को पेड़ लगाना चाहिए।साथ ही डॉo खुर्शीद आलम ने बताया कि यह सहरसा बस्ती का जो कब्रिस्तान है,लगभग 5-6 एकड़ में है,एक बड़ी कब्रिस्तान ओर दूसरी छोटी कब्रिस्तान है।सहरसा बस्ती कब्रिस्तान कमिटी के द्वारा 600 वृक्षारोपण किया गया।चूँकि पर्यावरण कब्रिस्तान के आस-पास बना रहे।

Related posts

राजद के एससी एसटी प्रकोष्ठ का बैठक किया गया

ETV News 24

युवा क़ल्ब ने निकाला जागरूकता रैली

ETV News 24

दो पक्षों में गोलीबारी कोई हताहत नहीं

ETV News 24

Leave a Comment