ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

शेखपुरा:- नगर परिषद को खुला पोल ब्लॉक केंप्स में नाला खुदाई कर छोड़ा ठेकेदार सरीलेे पानी आ रहा दुर्गंध–

रंजन कुमार ब्यूरो शेखपुरा

शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी एक तरफ़ पांव पसार रहा है एवं दूसरी तरफ नगर परिषद द्वारा माक्स लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत आवश्यक है एवं प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है गौरतलब है कि कोरोना वायरस एवं संक्रमण बीमारी से बचने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगता औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है मगर नगर परिषद द्वारा मनमानी का एक नजारा सामने आया है ब्लॉक कैम्पस में ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण को खुदाई कर छोड़ दिया गया है जिससे आम नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है पानी इतने गंदे है कि उस से दुर्गंध निकलता है दयानंदबीर ने बताया है कि 1 महीने से खुदाई कर छोड़ दिया गया है नाली की दुर्गंध से जीना दुश्वार हो गया है कई बार छोटे बच्चे भी गिरे है ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों के बचा लिया गया है उन्होंने कहां की इससे हम लोग काफी भयभीत रहते हैं कुछ अनहोनी होने का शंका बना रहता है ग्रामीण ने बताया है कि इस दुर्गंध से बच्चों की डायरिया की चपेट में आ गया था मगर डॉक्टर के सहयोग से बचो को बचा लिया गया है एवं कोई सुधि लेने वाला नहीं है एक हफ्ता के अंदर नाला का निर्माण नहीं किया जाएगा तो नगर परिषद में घेराव किया जाएगा इससे साबित है की धरातल पर कितना अच्छा काम होता होगा आप अंदाजा लगा सकते हैं नगर परिषद से इतना अच्छा काम होता है देखने वाली बात यह है कि जिला नगर परिषद में जितनी भी नाला है सभी भरे हुए इतना दुर्गंध निकलता है रास्ते में चलने वाले को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Related posts

जिलाधिकारी के निर्देश पर अग्नि पीड़ितों के बीच आपदा से मिलने वाली सहायता राशि प्रति परिवार ₹11000 के चेक सहित प्रति परिवार 11 पॉलिथीन का वितरण विधानसभा उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी की उपस्थिति में गोपालपुर वार्ड सात में किया गया

ETV News 24

इनौस की बैठक में 7 जनवरी को जिला सम्मेलन एवं 16-20 फरवरी को पटना राष्ट्रीय महाधिवेशन को सफल बनाने का निर्णय

ETV News 24

कलावती चौधरी बनी राजद के प्रदेश महासचिव

ETV News 24

Leave a Comment