ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

भोजपुरी एलबम गाने की शूटिंग का हुई आगाज

रोहतास– सासाराम के माउंटेन ब्यू होटल परिसर मां ताराचण्डी धाम जैसे कई लोकेशन को एलबम गाने का शूट किया गया भोजपुरी संगीत जगत फ़िल्म जगत के कलाकारों के लिए ये लोकेशन पसंदीदा स्थान बन चुकी है जिसके कारण यहां का दृश्य और भी मनमोहक लगने लगा है और ये स्थान अपने आप खूबसूरती का छटा बिखेरने लगी है जिसके कारण यहां सेलिब्रिटीयो के शूटिंग के लाइन लगी रहती है औरंगाबाद से आए भोजपुरी संगीत जगत के नामचीन गायक शुभम पांडे ,निरंजन विधार्थी अपने गाने की मधुर आवाज में खूबसूरती का छटा बिखेर रहे है जिससे इनके गाने का तौर तरिका मधुर सुर को सुनते हुए इनके फैन्स फ्लोवर काफी बढ़ते जा रहे है और इनके गाने का पूरा पसंदीदा आवाज अपने दिलो में दर्शक श्रोता बना लिए है जिससे लोगो मे काफी उमंग उत्साह देखा जा रहा है संगीत जगत के चर्चित गायक – शुभम पांडे ,निरंजन विधार्थी ,एक्ट्रेस मॉडल – पूजा पांडे , वीडियो निर्देशक- प्रमोद कुमार जी , एडिटर – रौशन सिंह ,कैमरा मैन – रंजन यादव ,मेकप मैन – पंकज चंद्रवंसी ,धीरज जी , सुमित कुमार कई अन्य लोग मौजूद थे वीडियो निर्देशक प्रमोद कुमार जी ने बताया कि कॅरोना जैसी संक्रमण बीमारी और लॉकडाउन के कारण कई दिनों तक शूटिंग का कार्य बंद रहा जिसे सभी कलाकारों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा है सरकार के कड़े निर्देश के अनुपालन के अनुशार लौकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अब शूटिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसे कलाकारों में खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है और लोगो को कमाने का अवसर भी प्राप्त हुई गायक – शुभम पांडे ने बताया कि कलाकारिता एक इंशान के जीवन मे अहम भूमिका होती है जो कभी मिटता नही है सदा पर्दे स्क्रीन पर आपकी कला लोगो के बीच झलकती रहती है अपनी जीवन शैली की बुनियादी की यादगार कायम रखने के लिए संगीत कला जरूरी होता है यह एक मनोरंजन का भी प्रतीक है गायक- निरंजन विधार्थी ने भी अपनी कुछ शब्दो में कहाँ की सामाजिक परिवेश में कलाकारी भी बहुत बड़ी मुख्य भूमिका होती है जिसे सभी लोगो को कला के क्षेत्र में रुचि रखनी चाहिए क्यो की कला के बिना सब अधूरा है संगीत एक मनोरंजन का साधन है आज के समय मे संगीत कला ,एक्टिंग के क्षेत्र में बिहार के कई कलाकारों ने अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर दिखाया है समाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार ने बताया कि कलाकार कोई भी हो छोटा या बड़ा सभी को श्रोता दर्शक बन्धु को सपोर्ट सहयोग करना चाहिए ताकि हैसला मनोबल सदा बना रहे तभी कोई कलाकार अच्छा नाम का परचम लहराता है एक कलाकार के लिए दर्शक ,श्रोता ही भगवान का रूप होते है सिस्टम सपोर्ट से जीवन मे हर ब्यक्ति की अच्छी कामयाबी मिलती है।

Related posts

नये कोइलवर पुल पर ट्रायल रन शुरू,10 दिसंबर को उद्घाटन की संभावना

ETV News 24

करगहर पुलिस ने 55 लीटर देसी महुआ शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

ETV News 24

कैंसर पीड़ित महिला की मौत

ETV News 24

Leave a Comment