ETV News 24
उत्तर प्रदेश

लेखपालो ने खसरा खतौनी के नाम पर आम जनता से लूटटे है, सौ दो सौ रूपया

न्यूज उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

कौशाम्बी – खसरा खतौनी के नाम पर लेखपाल करता है ।अवैध वसूली अवैध वसूली की रकम ऊपर तक जाती है । लेखपाल अवैध वसूली की रकम ना मिलने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न करता है । लेखपाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किसानों के हित में तमाम योजनाओं चलाकर अनेकों लाभ दिए जा रहे हैं । लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारी अपनी जेब भरने के चक्कर में सरकार की गरिमा को भूलकर पैसों की लालच में किसी भी हद तक गिरने के लिए जरा सा भी संकोच नहीं करते हैं जो बहुत ही दुःखदपूर्ण स्थिति का परिणाम है। योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश के किसानों के उत्थान हेतु भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी को अवैध वसूली से रोकने के लिए समय – समय पर कड़े कायदे कानून का अनुपालन कराने के लिए जिले के आलाअधिकारियों को लगातार निर्देशित कर रही है किंतु वहीं जनपद कौशाम्बी के चायल तहसील का भ्रष्टाचार में लिप्त एक चर्चित लेखपाल जो मूरतगंज ब्लॉक के ग्राम सभा सरवा काजी में किसानों से खसरा खतौनी के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली करता है। किसानों के द्वारा अवैध वसूली की रकम ना देने पर कागजी कार्यवाही में छेड़खानी कर जमीनी विवाद उत्पन्न करवा देता है । उक्त लेखपाल जिसमें खूनी रंजिश की प्रबल संभावना बढ़ जाती है। गाँव के किसानों ने भ्रष्ट लेखपाल के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि खसरा खतौनी बनाने के लिए गांव के किसानों ने लेखपाल से जब आग्रह किया तो प्रति खतौनी सौ रुपए से लेकर दो सौ रुपए तक शुल्क की माँग की गई साथ ही उक्त लेखपाल ने कहा यह रकम मैं अपनी जेब में नहीं रखूंगा बल्कि यह रकम ऊपर तक जाएगी। गाँव के किसानों ने भ्रष्ट लेखपाल की एक खास बात बताते हुए कहा, कि वह अपने आपको आला अधिकारियों के समक्ष पाक साफ साबित करने के लिए स्वयं अवैध वसूली ना करके एक दलाल के माध्यम से अवैध वसूली करवाता है । और जहाँ भी जाता है । अपने साथ अवैध वसूली करने वाले इसी दलाल को साथ लेकर जाता है। उक्त लेखपाल सरकारी नौकरी का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति का मालिक बन बैठा है जो उच्चस्तरीय जाँच का विषय है। यदि सक्षम अधिकारी के द्वारा उच्चस्तरीय जाँच कराई गई उक्त लेखपाल की कलाई खुलना तय माना जा रहा है। क्या यह योगी सरकार में संभव है।

Related posts

एमएलसी मुकुल यादव के स्वागत में उमड़ा जन समुदाय/ पहली बार कस्बा करहल पहुंचे एमएलसी मुकुल यादव

ETV News 24

पुलिस उपाधीक्षक के सख्त प्रशासन के चलते बनी शांति

ETV News 24

व्यापार मंडल अध्यक्ष का किया गया सम्मान

ETV News 24

Leave a Comment