ETV News 24
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

आजादी के 70 साल बाद भी अंधेरे में जीने को मजबूर वही ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय विधायक से आस लगाए हुए गाँव को रोशन करने की उम्मीद

न्यूज उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

प्रतापगढ़ – आजादी के 70 सालो मे भी नही पहुँचा बिजली जिले की हालत बेहद खस्ता है । जहाँ बिजली की रोशनी देखने को तरस रहे हैं । वही प्रधानमंत्री मोदी का भारत को डिजिटल इंडिया बनाने के सपने पर पानी फिरता नजर आ रहा है । क्योकि जिले में कागजों में ही दफन हो जा रहा है। विकास कार्य 34 लाख से अधिक की आबादी वाले इस जिले के कई गाँव व पुरवे मे निवास करने वाले ग्रामीण आज भी लालटेन व चिमनी के भरोसे ही जी रहे है , क्योंकि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत भी मान्धाता के नूरपुर गाँव मे बिजली की रोशनी इन ग्रामीणों को नसीब नही हो सका है और आज भी गाँव के लोग सर्दी ,गर्मी,बरसात हर मौसम की मार झेलते हुए अंधेरे मे जीवन यापन करने को मजबूर हैं । गाँव के प्रधान के माध्यम से गाँव मे विधुकीकरण कराए जाने की माँग की और ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों के ज्ञापन देने के बाद भी आज तक गाँव में विद्युतीकरण नहीं हो सका लिहाजा गाँव में लोग इस भीषण गर्मी और बरसात में जंगली जानवरों का भी भय लगा रहता साथ ही साथ गर्मी की वजह से बीमारियों का भी डर ग्रामीणों को सता रहा है

Related posts

करहल पहुँची जन आक्रोश यात्रा ,सपाइयो ने जगह जगह पर किया स्वागत

ETV News 24

करंट लगने से युवक की मौत

ETV News 24

सतीश चंद्र बने विधि संकाय का जनसंपर्क अधिकारी,बधाईयों का लगा तांता

ETV News 24

Leave a Comment