ETV News 24
उत्तर प्रदेशवाराणसी

कांग्रेसियों ने सिर मुड़वा कर अनोखे अंदाज मे कानून व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश सरकार के ऊपर जमकर साधा निशाना

न्यूज उत्तर प्रदेश वाराणसी

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

वाराणसी – उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन अनोखे अंदाज में किया । कांग्रेसजनों द्वारा शुक्रवार को पिशाचमोचन कुंड पर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मृतप्राय मानते हुए विधि पूर्वक श्राद्ध कर्म मन्त्र के साथ कर्मकांड किया, कानून व्यवस्था के पिंड का विसर्जन पिशाचमोचन कुंड में कर अपना विरोध जताया । विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा । इस दौरान पोस्‍टर और बैनर के साथ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की । हालांकि लॉक‍डाउन के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को काफी सीमित ही रखा था । इस दौरान पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि उप्र जंगलराज में तब्दील हो चुका है । कानून व्यवस्था मृत हो चुकी है । हर वर्ग बेहाल है सत्ता व अपराध के गठजोड़ का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है । प्रतिरोज हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार पूरे प्रदेश में जोरों पर जारी है अब अपराधी खुद को उत्तर प्रदेश में सुरक्षित मानते है सत्ता संरक्षण के कारण अपराध में वृद्धि जारी है इसलिए मृत हो चुकी कानून व्यवस्था का आज विधि-पूर्वक श्राद्ध कर्म हुआ है । वहींं पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि राम राज्य की झूठी परिकल्पना करवाकर यह प्रदेश में जंगलराज स्थापित कर दिए है । कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है । प्रदेश में अपराध का ग्राफ दिन – प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है । जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा कि अराजकता, गुंडागर्दी, अपराध सब उत्तर प्रदेश में अब अपने चरम पर है । आखिर जनता किस पर भरोसा करे पिशाचमोचन पर प्रदेश की कानून व्यवस्था के श्राद्ध कर्म में पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, मनीष मोरोलिया, किशन यादव, मणीन्द्र मिश्रा, चंचल शर्मा, मनोज यादव, शिवजी सिंह, रामश्रृंगार पटेल, पार्षद संजय सिंह डाक्टर, अश्वनी यादव, राज जयसवाल, गुड्डू गुप्ता करन जायसवाल विपिन पाल राजू शर्मा आदि लोग रहे ।

Related posts

24 को किसान महापंचायत पतारा में /एसडीएम करहल को दी जानकारी

ETV News 24

पुलिस मुस्तैद बॉर्डर पर कर रही वाहनों की चेकिंग

ETV News 24

करहल में अधिकारियों ने चलाया चेकिंग एवं वसूली अभियान

ETV News 24

Leave a Comment