ETV News 24
उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर

नारायण पब्लिक जूनियर हाई स्कूल कटका के प्रंबघक द्वारा अभिभावको की आर्थिक तंगी को देखते हुए तीन माह की फीस किया माफ

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

सुलतानपुर – कटका नारायन पब्लिक स्कूल कटका के प्रंबघक ने कोरोना महामारी कोविड19 के इस दौर में लाक डाउन से परेशान अभिभावकों की आर्थिक तंगी को देखते हुए 3 माह की फीस अप्रैल मई-जून माफ कर दी है । इससे अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है । वही स्कूल की ओर से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है शिक्षा क्षेत्र नारायण पब्लिक स्कूल की ओर से 3 माह की फीस माफ कर बड़ी राहत दी है । अभिभावकों ने स्कूल के इस सराहनीय काम के लिए आभार व्यक्त किया है। वही स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि स्कूल की तरफ से आर्थिक राहत देने के लिए फीस माफ की गई है । स्कूल के विद्यार्थियों को ऑनलाइन की एक क्लास भी चल रही है जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित ना हो सके स्कूल प्रबंधक संतोष सिंह सरकार से माँग की प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों को सरकार तो वेतन दे रही है लेकिन प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को करो ना महामारी में बदहाली के दौर से गुजारना पड़ रहा है । पूरे प्रदेश में इस समय लगभग चार लाख ऐसे शिक्षक हैं। जो बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं । ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री जी को उनके तरफ भी ध्यान देना चाहिए जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सही हो सके।

Related posts

कस्वा करहल पहुंच पूर्व सांसद ने जताई शोक संवेदनाए

ETV News 24

भाजपा विधायक कुंवर ब्रिजेश ने देवबंद कोतवाली पहुंच नवनिर्मित महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी और महिला डेस्क का उद्घाटन किया

ETV News 24

कोतवाली देहात का दबंग कोतवाल पुलिस को सूचना देने वाले को ही बना देते है,मुल्जिल वहीं दबंग ग्राम प्रधान वा नेताओं के इशारो पे चलता है, देहात कोतवाली

ETV News 24

Leave a Comment