ETV News 24
देशपटनाबिहार

वार्ड पार्षद ने विशेष बैठक का आमंत्रण पत्र नहीं लिया तो दीवार पर चस्पाया

मसौढी मुख्य पार्षद के खिलाफ बीते दिनों लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान को लेकर विपक्षी वार्ड पार्षद द्वारा तय विशेष बैठक की तिथि के आलोक में बैठक संबंधी आमंत्रण पत्र एक पार्षद ने गुरुवार को लेने से मना कर दिया जबकि 2 पार्षदों ने प्राप्त पत्र पर अपना हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इसके बाद उक्त पार्षद के घर की दीवार पर आमंत्रण पत्र चस्पा कर दिया गया। बताया जाता है कि मसौढ़ी नगर परिषद के इतिहास में यह पहला बार घटना है। गौरतलब है कि बीते 6 जुलाई को विपक्षी पार्षदों ने मुख्य पार्षद सुनीता सिन्हा पर सदन का विश्वास खो देने का आरोप लगा 11 पार्षद के हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास प्रस्ताव संबंधी नोटिस उन्हें दिया था और उनसे इसके लिए विशेष बैठक बुलाने हेतु तिथि निर्धारित करने की मांग की थी। 9 जुलाई को आवेदन सौंपने के बाद 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब मुख्य पार्षद विशेष बैठक की तिथि तय नहीं कर सकी तो नियम का हवाला दे बीते 14 जुलाई को विपक्षी गुट ने आपस में एक बैठक कर विशेष बैठक की तिथि 20 जुलाई तय कर दी और विधिवत रूप से इसकी लिखित सूचना नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल को दे दी।
*कार्यपालक पदाधिकारी बैठक की तैयारियों में जुटे*

इसके आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी ने 20 जुलाई की विशेष बैठक की सूचना सभी पार्षदों को लिखित रूप से भिजवा दिया। इधर सत्ता पक्ष के एक पार्षद ने उक्त सूचना (आमंत्रण पत्र) लेने से मना कर दिया। बाद में उनके घर की दीवार पर आमंत्रण पत्र चस्पा कर दिया गया। इस बीच 2 पार्षदों ने आमंत्रण पत्र तो लिया। लेकिन प्राप्त पत्र पर अपना हस्ताक्षर नहीं किया। जब उनको घरों की दीवारों पर आमंत्रण पत्र की प्राप्ति चस्पा करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने उक्त कर्मी को ऐसा करने से मना कर भगा दिया। इस राजनीतिक घटनाक्रम की क्षेत्र में दिनभर चर्चा होती रही।

Related posts

कल्याणपुर में पीड़ित की माँ सहित ग्रामीणों ने लगाई निर्दोष लड़के के लिए डीएसपी से न्याय की गुहार

ETV News 24

जाम से आम व खास परेशान किंतु अभी तक नहीं निकला इसका समाधान

ETV News 24

मोरबा के छात्रा के दुष्कर्म-हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस- ऐपवा

ETV News 24

Leave a Comment