ETV News 24
उत्तर प्रदेशजौनपुर

एक तरफ कोरोना महामारी दूसरी तरफ अपराधों का वृद्धि क्या यही देखने को मिलेगा बीजेपी के राज्य मे

न्यूज उत्तर प्रदेश जौनपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

जौनपुर – थानों पर एफआईआर दर्ज न होने से अपराधों में वृद्धि हो रही है आये दिन हो रही हत्याओं के बाद भी थानाध्यक्ष संगीन मुकदमों को दर्ज करने में न केवल हीलाहवाली कर रहे है बल्कि ऐसा करके वे अपराधियों के हौसले बढ़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। यह मनमानी कार्यवाही पुलिस की किरकिरी करा रही है और जनता उसकी छवि और खराब हो रही है। यदि पुलिस अधिकारियों के दबाव में मुकदमा दर्ज करती है तो अपराधियों को दबोचने से परहेज करती है। ऐसा ही एक प्रकरण सरायख्वाजा थाना क्षेत्र का है जो पुलिस की मनमानी की कहानी बयान कर रहा है। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र स्व0 रामनारायन बीते 27 मई को रात आठ बजे प्रदीप सिंह के भटठे के पास से अपने घर जा रह थे कि सात लोग जयहिन्द यादव हमजापुर के भटठे के पास रोककर कटटा कनपटी पर लगाकर 15 हजार रूपये और पैशन प्लस यूपी62 एन 31 12 को लूट लिया लुटेरों में रजनीश यादव पुत्र गौरीशंकर यादव निवासी ग्राम जलालपुर ने अपने साथी से कहा कि सुरेश जाने दो ये भटेवरा के अशोक यादव है। अशोक यादव ने बताया कि तत्काल पुलिस अधीक्षक थाने तथा शिकारपुर पुलिस चैकी व 112 नबर को फोन से सूचित किया गया और मौके पर पुलिस पहुँची घटना की तहरीर दिये जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। तत्कालीन थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र 30 जून को रजनीश व धीरू को हिरासत में लिया और तीन दिन थाने पर बैठाने के बाद दो जून को धारा 151 में चालान कर दिया। बाद में एक अन्य का भी चालान इसी धारा के तहत किया गया अब सभी बदमाश खुले आम घूम कर कह रहे है पुलिस कुछ नहीं कर सकती इसके बाद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया तो अशोक यादव ने आईजी से प्रकरण की शिकायत किया तो उन्होने पुलिस अधीक्षक को मुकदमा दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया घटना के एक महीने के बाद 26 जून को धारा 395 के तहत एफआईआर दर्ज किया और दो अभियुक्तों को थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य उठाकर लाये और बाद में छोड़ दिया मुकदमा दर्ज करने के 14 दिन बाद उक्त संगीन अपराध में गिरफतारी न होने से बदमाशों के हौसले बुलन्द है। पुलिस की इस सुस्ती के कारण भुग्तभोगी अशोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक से माँग किया कि सरायख्वाजा पुलिस के अलावा अन्य किसी पुलिस के अधिकारी से घटना की जांच और विवेचना करायी जाय उस सरायख्वाजा पुलिस से निष्पक्ष जांच की अपेक्षा नहीं है और मामले में लीपा पोती की जा रही है।

Related posts

अधिवक्ता विवेक बने मजलूम पिता का सहारा दिलाया

ETV News 24

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर का मासिक सम्मेलन नववर्ष की शुभकामना व बीएसए को ज्ञापन देकर सफलता पूर्वक संपन्न

ETV News 24

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा में उठाया बुनकरों का सवाल, बुनकर आयोग बनाने की माँग

ETV News 24

Leave a Comment