ETV News 24
देशबिहारसहरसा

जलजमाव को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो मे सरकार के खिलाफ आक्रोश

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में सतर्कता व साफ-सफाई रहने के लिए सरकार कह रही है। वही दूसरी तरफ जलजमाव से लोग त्रस्त।आम इंसान जलजामव को लेकर सरकार व नगर परिषद पर आक्रोश व्याप्त कर रहे है,ऐसा ही मामला सहरसा ज़िला के मछली मार्केट सहित पतरघट प्रखंड से आ रही है।जहाँ दुकानदार सहित ग्रामीण सरकार व नगर परिषद पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे है।चूँकि देश कोरोना जैसी महामारी को लेकर घर से बाहर ठीक ढंग से नही निकलते,वही शहरी व ग्रामीण इलाके में जलजमाव लेकर ओर भी निकलना आम इंसानों को मुश्किल हो गया,यहाँ पर लोगो को कई तरह के सुविधा से वंचित होना पड़ता है।दुकानदार बताते है,की हमलोगों को ठीक ढंग से दुकानदारी भी नही हो पा रहा है,चुकी पूर्व में कोरोना महामारी हमलोगों के बिजनेस से मारा,अब जलजमाव हमलोगों को मार रही है।

Related posts

शराब साथ दो कारोबारी गिरफ्तार , कारोबारी के बाइक को पुलिस ने किया जब्त

ETV News 24

समस्तीपुर के उजियारपुर में सुबह एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी

ETV News 24

लोजपा पार्टी की संस्थापक की 75 वा जन्म जयंती जिला पार्टी कार्यालय में मनेगा

ETV News 24

Leave a Comment