ETV News 24
उत्तर प्रदेश

विधायक ने पेड़ लगाकर किया वृक्षारोपड़ महाअभियान का शुभारंभ

मछरेहटा, सीतापुर। 25 करोड़ वृक्षारोपड़ महाअभियान का शुभारंभ मुख्यअतिथि मिश्रिख़ विधायक रामकृष्ण भार्गव ने बरगद का पेड़ लगाकर शुरुआत की। पौधरोपण कार्यक्रम मछरेहटा विकास खण्ड की ग्रामपंचायत मधवापुर में सम्पन्न हुआ । विधायक ने लोगो से सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक एक पौधा जरूर लगाना चाहिए जिससे धरती को हरा भरा बनाया जा रहे। साथ हमारे पर्यावरण को शुद्ध करने का काम पेड़ ही करते है । कार्यक्रम में जगह जगह स्लोगन लगे हुए थे जिसमे लिखा गया था घर घर मे अभियान चलाओ । डगर डगर पर वृक्ष लगाओ।।इस कार्यक्रम में वनक्षेत्राधिकारी प्रदीप अवस्थी वन दरोगा वन गार्ड अनिल यादव व भाजपा नेता अजय भार्गव, काजू यादव प्रधान नैमिष पाल, गया प्रसाद मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

बी एड परिक्षाओ का जायजा लेने जिला अधिकारी व एस पी पहुँचे रामकली इंटर काॅलेज

ETV News 24

देवबंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे आदेश त्यागी जी का भजपा कार्यकर्ताओ व क्षेत्र के लोगो ने फूल मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया

ETV News 24

डीएम, एसएसपी ने कोरोना महामारी को दृष्टिगत शहर में भ्रमण कर लिया जायजा

ETV News 24

Leave a Comment