ETV News 24
देशबिहारसहरसा

नहाने के दौरान कोशी नदी में डूबे तीन युवक ,एक सकुशल बरामद वही दो लापता

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के कारु बाबा स्थान के समीप कोशी नदी में स्नान करने के दौरान तीन लोग कोशी नदी में डूब गए जिसमे दो लापता है और एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से जिंदा बचा लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय सावन कुमार, 20 वर्षीय राजा कुमार डूबने से लापता है वहीं इंदल कुमार नामक युवक को जिंदा बचा लिया गया है जिसे इलाज के लिए महिषी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। सावन कुमार और इंदल कुमार सिमरी बख्तियारपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं वहीं राजा कुमार मधेपुरा जिले के रहने वाला था। सभी लोग पूजा करने के लिए महिषी प्रखंड के महपुरा स्थित कारु बाबा स्थान मंदिर गए हुए थे,जहां स्नान करने के दौरान कोशी नदी में डूबने से दो युवक की मौत हो गई है। इधर परिजनों को अचानक मौत की खबर मिलने से कोहराम मच गया और रो रोकर उनका बुरा हाल है। वहीं शव बरामदगी के लिए नदी में खोजबीन जारी है। घटनास्थल से लापता युवक का बाइक और चप्पल बरामद किया गया है। महिषी अंचलाधिकारी अहमद अली अंसारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है। जिसके बाद उन्होंने बताया कि स्नान करने के दौरान तीन लोग डूब गए थे जिसमें से दो अभी भी लापता जिसकी खोजबिन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जिसकी मदद से खोजबीन की जाएगी। वहीं एक युवक को जिंदा निकाला गया है जिसे इलाज के लिए महिषी पीएचसी स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

Related posts

प्रखंड क्षेत्र के नरसिंह होम की जांच हरकंप

ETV News 24

जीवन में जितनी ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत है उतनी ही ज्यादा जरूरत एजुकेशन : बिहार का ट्रीबॉय कन्हैया

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के नए Dm योगेन्द्र सिंह कुर्सी पर बैठते ही जिले की विकाश पर ध्यान दिया सबसे पहले

ETV News 24

Leave a Comment