ETV News 24
देशबिहाररोहतास

नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में धान की 11 किस्मों पर शोध प्रारंभ

सासाराम
रोहतास जिला के जमुहार स्थित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा धान की नई किस्मों का जिले में उत्पादन को ले शोध प्रारंभ हो चुका है। इसे ले संस्थान में धान की नर्सरी रेज बेड विधि से लगाई जा रही है।
संस्थान के निदेशक डॉ. रामप्रताप सिंह ने बताया कि इस विधि से धान की नर्सरी डालने से किसान कम पानी व कम बीज से अधिक स्वस्थ व अधिक ओज वाले पौध तैयार कर धान की उत्पादकता एवं अपनी आय बढ़ा सकते हैं। निदेशक के दिशा निर्देश में धान की 11 अलग-अलग किस्में जिसमें स्वर्णा सब वन, सांबा मंसूरी सब वन, एचयूआर 36, एचयूआर 1309, एचयूआर 1320, एचयूआर 917, एचयूआर 105, एचयूआर 43, एचयूआर 1304, काला नमक व बौना काला नमक लगाई गई है जो कि क्षेत्र के लिए बिल्कुल नई प्रजाति है। सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत विशेन ने अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन तथा प्रक्षेत्र अधीक्षक नीरज सिंह गौतम ने बताया कि क्षेत्र में इन किस्मों की उपज तथा गुणवत्ता का परीक्षण किया जाएगा, जिससे किसानों का उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों को बढ़ाया जा सके। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है जिसे पूरा करने की दिशा में नारायण कृषि विज्ञान संस्थान अपना योगदान देने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

Related posts

झहुरी के लाल शुभम को सालाना 83 लाख का पैकेज

ETV News 24

अजना पंचायत के पूर्व मुखिया के ससुर का आकस्मिक निधन

ETV News 24

वृक्ष ही जीवन दाता है: राम बदन सिंह यादव

ETV News 24

Leave a Comment