ETV News 24
उत्तर प्रदेश

ब्लैकमेलर पत्रकार सनत तिवारी को पुलिस व क्रइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

न्यूज उत्तर प्रदेश इटावा

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

इटावा – सिविल लाइन थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने तथाकथित पत्रकार सनत तिवारी को गिरफ्तार करके भेजा जेल यूपी पुलिस के दरोगा को ब्लैकमेल करके 50,000 की माँग कर रहा था तथाकथित पत्रकार सनत तिवारी तथाकथित पत्रकार सनत तिवारी की उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा को फर्जी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लगातार ब्लैकमेल कर रहा था और दरोगा से 50,000 रुपये की मांग कर रहा था । पैसे न मिलने पर तथाकथित पत्रकार सनत तिवारी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो जब सनत तिवारी को दरोगा से पैसे मिलते नही दिखे तो उसने दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पुलिस की छवि को धूमिल करने का घिनोना खेल रच डाला एसएसपी आकाश तोमर ने मामले की जांच करवाकर सच्चाई की उजागर दरअसल जब दरोगा ने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की तो इसकी भनक जनपद के तेजतर्रार एसएसपी आकाश तोमर को लगी उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करवाई जिसमे सीसीटीवी फुटेज व मामला फर्जी पाया गया । जांच करने गए दरोगा को अपनी पोस्ट के माध्यम से चोर-व लुटेरा बता रहा था तथाकथित पत्रकार सनत तिवारी दर असल दरोगा सुबोध सहाय एक मामले में जांच करने के लिए 13 मार्च 2020 को कृष्णा होटल गए थे जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर डालकर तथाकथित पत्रकार सनत तिवारी द्वारा दरोगा को समाजिक रूप से चोर व लुटेरा साबित करने का प्रयास किया गया । सुसंगत धाराओं में तथाकथित सनत तिवारी के विरुद्ध सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तारी करके सिविल लाइन पुलिस ने भेजा जेल आई पी सी की धारा 186,179,388,420 तथा महामारी 51/57 आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 74 आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत करके पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले तथाकथित पत्रकार व ब्लैकमेलर सनत तिवारी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।

Related posts

वन दरोगा अवैध लकड़ी लदी ट्रैक्टर,ट्राली किया जप्त वहीं वन माफियो में मचा हड़कमप्प

ETV News 24

पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुड़भेड़ कई राउंडर गोलियाँ चलने के बाद दो डकैत बंदूक के साथ गिरफ्तार

ETV News 24

पूर्व राज्य मंत्री सुभाष के घर पहुंचे पूर्व सांसद धर्मेंद्र

ETV News 24

Leave a Comment